प्राचार्य ने दो घंटे में बदले आदेश, हरेला पर्व पर खुला रहा डीएवी पीजी कॉलेज
हरेला पर्व में जहां प्रदेश की शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं, वहीं देहरादून में डीएपी पीजी कॉलेज देहरादून खुला रहा। इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्टॉफ की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी लगाई गई। बताया जा रहा है कि पहले प्राचार्य की ओर से हरेला पर्व की छुट्टी का नोटिस जारी किया गया था। इसमें परीक्षा स्टाफ को ही कॉलेज में बुलाया गया था। ऐन वक्त में दो घंटे के बाद भी आदेश बदल दिया और सारे शिक्षकों और अन्य स्टॉप को कॉलेज आने के आदेश जारी किए गए। ये आदेश एक दिन पहले 15 जुलाई को जारी किए गए।
डीएवी पीजी कालेज में हरेला पर्व का अवकाश नहीं होने के कारण कई शिक्षकों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। कई का कहना था कि हरेला पर्व कुमाऊं का प्रमुख त्योहार होता है। कई शिक्षक कुमाऊं के भी हैं। ऐसे में उन्हें त्योहार के दिन बुलाना तर्कसंगत नहीं है। वहीं, प्राचार्य ने अपने आदेश में कहा कि प्रदेश सरकार ने हरेला पर्व के दिन 16 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, लेकिन कॉलेज में इन दिनों चौथे और छटवें सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। इनके करीब 2800 परीक्षार्थी हैं। ऐसे में इस छुट्टी को आगे इस एकेडमिक वर्ष में सामायोजित कर दिया जाएगा। साथ ही सभी स्टाफ की 16 जुलाई को बायोमेट्रिक हाजरी होगी और सभी का पहुंचना अनिवार्य होगा। इस आदेश के चलते कॉलेज में आज पढ़ाई भी हुई। हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति अन्य दिनों की भांति कम ही रही।




