अपराधियों को पकड़ने में मदद करने वाली प्रिंसेस का निधन, पड़ा था दिल का दौरा, गार्ड आफ आनर से दी अंतिम विदाई
देहरादून में बड़े बड़े अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाली प्रिंसेस का निधन हो गया। बतौर ट्रैकर प्रिंसेस ने कई कारनामे अपने नाम किए हैं। उसके निधन पर देहरादून पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान और गार्ड आफ आनर के साथ उसे पुलिस परिवार ने अंतिम विदाई दी। बताया जा रहा है कि गत दिवस प्रिंसेस को दिल का दौरा पड़ा था।
पुलिस के खोजी दस्ते में कुत्तों की भूमिका भी अहम है। उत्तराखंड पुलिस डाग स्क्वाड में छह प्रशिक्षित डाग थे। इन्हीं में शामिल पुलिस की प्रिंसेस नाम की डागी का गत दिवस दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पुलिस लाइन में सीओ पुलिस लाइन, आरआइ समेत अन्य अधिकारियों ने डागी का पोस्टमार्टम कराने के बाद सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। पुलिस लाइन में ही प्रिंसेस को सम्मान के साथ दफनाया गया।
कुछ दिन पहले देहरादून के मीठीबेरी में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में प्रिंसेस ने घटनास्थल पहुंचकर पुलिस के काम को हल्का कर दिया था। उससे मिले संकेत के आधार पर शव को बरामद किया गया। वहीं, कैंट कोतवाली के मित्रलोक कालोनी में श्रमिक की हत्या के मामले में भी प्रिंसेस ने अहम भूमिका निभाई थी। जर्मन शेफर्ड जाति की यह डागी राज्य स्थापना दिवस समेत अन्य आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है। उत्तराखंड पुलिस के डॉग स्क्वाड में प्रिंसेस 2012 से शामिल थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।