प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा ने देश के लोगों का कर दिया माइक ऑन, ध्यान से सुनिए और अपनी नीतियां बदलिएः राहुल गांधी
फेसबुक पर राहुल गांधी ने लिखा कि बीजेपी हमसे पूछती है कि हमने 70 साल में क्या किया? मेरा जवाब है कि हमने देश को महंगाई और बेरोजगारी इतनी नहीं दी, जितनी बीजेपी ने दी है। उन्होंने कहा कि आज भारत 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी से जूझ रहा है और 100 में से 42 युवाओं के पास न तो कोई आय है और न ही आजीविका है। देश के नागरिक कभी भी महंगाई के इस तरह के दौर से नहीं गुजरे थे। राशन से लेकर ईंधन तक सब कुछ महंगा है। कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने पूंजीपति मित्रों की परवाह करती है, न कि देश के लोगों की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल बिजेंद्र नामक एक व्यापारी का वीडियो ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत के छोटे व्यापारों का योगदान: 40 प्रतिशत रोजगार, 27 प्रतिशत जीडीपी, 45 प्रतिशत निर्यात। राहुल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों ने बिजेंद्र जैसे बहुत सारे व्यापारियों की रीढ़ तोड़ दी है। प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा ने देश के लोगों का ‘माइक ऑन’ किया है। ध्यान से सुनिए और अपनी नीतियां बदलिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस व्यापारी का वीडियो साझा किया और दावा किया कि नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और कोरोना के कुप्रबंधन ने करोड़ों लोगों के जीवन और जीविका को तबाह कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि-क्या प्रधानमंत्री सुन रहे हैं? इस वीडियो में बिजेंद्र ने दावा किया है कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ और उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।