कमर्शियल सिलेंडर की कीमत हुई कम, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल बदलाव नहीं
देश में तेल कंपनियों ने एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों को कम किया है। 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले माह भी दो बार कीमतें कम की गई थी। एक जुलाई को इसमें 198 और छह जुलाई को आठ रुपये कम किए गए थे। अब एक अगस्त को फिर से इसकी कीमतों में 36 रुपये की कमी कर दी गई है। वहीं, रसोई गैस के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत एक हजार रुपये से अधिक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)ये हैं नए रेट
19 किलो एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट आज जारी किए गए हैं। आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है। उत्तराखंड के देहरादून में इसकी कीमत 2062.50 रुपये से घटकर 1026.50 हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, 14.2 किग्रा के सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देहरादून में इसकी कीमत फिलहाल 1072 है। नए रेट जारी होने से होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट वालों को हल्की राहत मिलेगी। वहीं घरेलू उपभोक्ताओ को कल तक इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि अमूमन 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमतों में हर माह की दो तारीख को बदलाव किया जाता है।





