घर में तैयार करो ऐसा फार्मूला, शीशे की तरह चमकेगा फर्श, भाग जाएंगे मक्खी मच्छर, भूल जाओगे महंगे प्रोडक्ट
घर का फर्श चमकाने के लिए लोग बाजार से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीदते हैं। इसके बावजूद ना तो फर्श ही ज्यादा अच्छा चमकता है और इस प्रोडक्ट में कैमिकल होने के कारण फर्श को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में यदि घर में एक स्वस्थ वातावरण बनाना है तो ऑर्गेनिक और नेचुरल फ्लोर क्लीनर्स का उपयोग करना ही बेहतर है। इसीलिए ज्यादातर लोग बाजार से केमिकल वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इनसे फर्श चमक तो जाता है, लेकिन इनसे निकलने वाले विषाक्त पदार्थ न केवल फर्श की सतह को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं। इस खबर को पढ़िए और तरीके जानिए। ऐसे में आपको बाजार से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल करके नेचुरल और ऑर्गेनिक फ्लोर क्लीनर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि सिर्फ 20 रुपए में होममेड फ्लोर क्लीनर कैसे बना सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संतरे के छिलके से बनाएं फ्लोर क्लीनर
इसके लिए आपको 200 से 300 ग्राम संतरे के छिलके की जरूरत पड़ेगी। साथ ही 80 से 100 ग्राम गुड़, एक लीटर पानी की आवश्यकता है। ऑर्गेनिक फलोर क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले सबसे संतरे के छिलके और गुड़ लें। अब इन्हें एक लीटर पानी में मिक्स कर लें और एयर टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें। याद रखें कि रोजाना कुछ देर तक कंटेनर का ढक्कन खोलकर रखना है। ताकि गैस बाहर निकल सके। तीन महीने में आपका नेचुरल फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट तैयार हो जाएगा। इससे आप फर्श की सफाई कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कपूर और फिटकरी से बनाएं फ्लोर क्लीनर
इसके लिए 12 पीस कपूर, मीडियम साइज की फिटकरी, एक स्टिक दालचीनी, दो से तीन चम्मच नमक, छह से सात ड्रॉप असेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ेगी। अब बताई गई सभी सामग्री को क्रश करें और एक लीटर पानी में मिला लें। पानी में आप अपनी पसंद का कोई भी असेंशियल ऑयल मिला सकते हैं। आपका होममेड फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट तैयार है। बता दें कि कपूर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। जिससे फ्लोर पर बैक्टीरिया का नामो निशान मिट जाता है और घर हमेशा साफ और महकता रहता है। साथ ही घर में मक्खी और मच्छर भी नहीं टिकते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः यह लेख सामान्य जानकारी देने के लिए है। हम कोई ऐसा दावा नहीं करते हैं। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।
बोरिक पाउडर वाला फ्लोर क्लीनिंग लिक्विड
इसके लिए 1 प्लेट में 4-5 नींबू के छिलके इकट्ठा कर लें। उसमें 2 बड़े चम्मच कपड़े धोने का पाउडर मिलाएं। इसके बाद नींबू और सर्फ को ब्लेंडर में डालें। थोड़ा-सा पानी मिलाएं और उसे पीस लें। एक बड़े कटोरे में छन्नी रखें और उसमें यह मिश्रण डालकर छान लें। इसका लिक्विड एक बाल्टी में डालें और उसमें 1/2 कप विनेगर और 1/2 कप बोरिक पाउडर मिलाएं। आपका फ्लोर क्लीनर तैयार है। अगर आपका फर्श बहुत ज्यादा गंदा है, तो बोरिक पाउडर के इस क्लीनर को जग से फर्श पर डालकर 10 मिनट रहने दें। उसके बाद पोछे से साफ कर लें। आपका फर्श चमक जाएगा। इतना ही नहीं, आप रोजाना पोछा मारने वाले कपड़े को भिगोकर पोछा मार सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्लीच वाला फ्लोर क्लीनिंग लिक्विड
इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी को आधा गर्म पानी से भर लें। इसे गुनगुना होने दें और इसके बाद इसमें 1.5 बड़ा चम्मच ब्लीच मिलाएं और किसी लकड़ी की मदद से मिला लें। आपका ब्लीच वाला फ्लोर क्लीनर तैयार है। जब भी आप पोछा लगाएं, तो इसे फर्श में डालकर कुछ मिनट छोड़ दें और उसके बाद पोछें से साफ कर लें। इससे आपका फर्श जल्दी डिसइंफेक्टेंट होगा और यदि कहीं काई जमी होगी, तो वो भी निकल जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्लीच से फर्श साफ करते समय रखें ये ध्यान
-ब्लीच के इस्तेमाल से फर्श साफ हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसे रोजाना इस्तेमाल करने से कुछ फर्श खराब हो सकते हैं।
-ध्यान रखें कि 3 लीटर पानी में 1 कप से ज्यादा ब्लीच का प्रोयग बिल्कुल न करें। ब्लीच को हमेशा डाइल्यूट करके ही इस्तेमाल करें।
-ब्लीच को कभी भी किसी अन्य प्रकार के क्लीनर, जिसमें सिरका, अमोनिया या कोई अन्य चीज शामिल हो, के साथ न मिलाएं। ऐसा करने से त्वचा और आंखों में जलन हो सकती है और हवा में भी क्लोरीन गैस फैल सकती है।
-मार्बल के फर्श पर कभी भी ब्लीच का प्रयोग न करें। इसके अलावा लकड़ी और टाइल्स के फर्श को भी ब्लीच खराब कर सकता है।
-ब्लीच का इस्तेमाल जब भी करें, उससे पहले अपने हाथों में दस्ताने जरूर पहनें।
-ब्लीच से फर्श की सफाई करते हुए खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें। इसके अलावा पंखा चलाकर रखें। इससे गैस कमरे में नहीं रहेगी और बाहर निकलेगी।
-बच्चों की पहुंच से दोनों तरह के क्लीनर्स को दूर रखें। यदि आपकी त्वचा से ब्लीच का संपर्क होता है, तो तुरंक स्किन साफ करें। इससे आपको इरिटेशन हो सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।