उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की बैठक में समस्याओं को लेकर आंदोलन छेड़ने की तैयारी

इस मौके पर यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने बताया कि आशाओं की प्रोत्साहन राशि का पांच माह का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उत्तराखंड में जनवरी माह 2022 से रुके हुए मानदेय पर भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है। साथ ही जो भी भुगतान किया गया है, वह भी पूरा नहीं किया गया। तीन महीने से वर्क रिपोर्ट व एक्टिविटी का पेमेंट भी नहीं दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 छह माह तक का 1000 रुपये प्रति माह से यह भुगतान नहीं किया गया है, जबकि अन्य राज्यों में इसका भुगतान किया जा चुका है। वहीं मसूरी की आशाओं का एक वर्ष से अधिक का किसी भी मद का भुगतान नहीं किया गया है। अगस्त से सितंबर 2021 का हड़ताल की अवधि के पैसों का भी भुगतान भी नहीं किया गया है। आशाओं के काम को देखते हुए 2018 में हड़ताल के पैसों का भुगतान किया गया था। उत्तराखंड के सभी जिलों में काम का जो भी भुगतान होता है, उसकी लिस्ट और आशाओं को उपलब्ध नहीं कराई जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से आशा वर्कर्स को 6500 प्रति माह की घोषणा को स्पष्ट किया जाए कि किस तरह से आशाओं को 6500 रुपये दिए जाते हैं। तय किया गया कि इन सभी समस्याओं पर यदि शीघ्र हल नहीं होता है तो यूनियन की ओर से स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने बताया कि वर्तमान के भाजपा सरकार की नीति के कारणआशा वर्कर को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। वह बहुत ज्यादा काम करती हैं। लॉकडाउन में कोविड-19 में काम करने का सवाल हो, या फिर अन्य किसी पोजेक्ट को पूरा करना हो। सब में वह बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री कोरी घोषणा करते हैं। घोषणाओं को कभी लागू नहीं किया जाता है। ऐसे में अब आशाओं को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। इस अवसर पर लोकेश रानी, सीमा शर्मा, आशा चौधरी, शोभा देवी, नीलम, रीता देवी, पुष्पा खंडूरी, मीणा जखमोला, मंजू सिंह, कल्पेश्वर, गीता, ममता यादव, सुनीता चौहान, साक्षी भारद्वाज, कलावती चंदोला, सुशीला जोशी, अनीता अग्रवाल, मेहरू, पिंकी सोलंकी, मनजीत कौर, सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।