कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, कुलपति धस्माना ने किया उद्घाटन
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/09/हिमालय.png)
2100 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देने वाले प्लांट की हुई शुरुआत
शुक्रवार को कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि रोगियों को बेहतर व गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा देने को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट प्रतिबद्ध है। देशभर में कोरोना काल के दौरान रोगियों को ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था। इसी कड़ी में हॉस्पिटल में 2100 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन देने वाले प्लांट का शुभारंभ किया गया।
1000 एलपीएम क्षमता के दो और आक्सीजन प्लांट जल्द होंगे तैयार
हिमालयन हॉस्पिटल में इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभागाध्यक्ष गिरीश उनियाल ने बताया कि हॉस्पिटल में इसके अतिरिक्त पीएम केयर फंड की ओर से 1000 लीटर प्रति क्षमता के दो और अक्सीजन प्लांट के इन्स्टलेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
इस दौरान प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी, सीआरआई निदेशक डॉ.सुनील सैनी, डॉ. प्रकाश केशवया, उपमहाप्रबंधक आरपीएस रावत, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभागाध्यक्ष गिरीश उनियाल, विद्युत अभियंता एसएल भट्ट आदि मौजूद रहे।
कोविड काल में भी प्रदान की गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट मरीजों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा देने से पीछे नहीं हटा। हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सेज, तकनीशियन सहित तमाम कर्मचारियों व मेडिकल स्टूडेंट्स के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कोविड काल में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य सेवा के जरिये हिमालयन हॉस्पिटल ने रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करवाया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।