सीपीआइ (एम) के सातवें राज्य सम्मेलन की तैयारी शुरू, इस दिन से होगा शुरू, स्वागत समिति व उपसमितियां गठित
सम्मेलन की तैयारी के लिए अनेक समितियों का गठन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता/पर्वेक्षक पोलिट ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद तपनसेन तथा प्रर्वेक्षक केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बीजू कृष्णन रहेंगे। सम्मेलन में राज्य की राजनैतिक परिस्थितियों सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यभर से आये प्रतिनिधि चर्चा में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पास कर संघर्ष का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही नई राज्य कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
बैठक में पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह सजवाण, महेंद्र जखमोला, डाक्टर बृजभूषण श्रीवास्तव, इन्दु नौडियाल, सुधा देवली, रामशरण भारती, लेखराज, किशन गुनियाल, दीपक शर्मा, हिमांशु चौहान, संजय चावला, अनन्त आकाश, राजेश कुमार, कमरूद्दीन, दिनेश ढोण्डियाल, अमर बहादुर शाही, सतीश धौलाखण्डी, काजल, भगवती जैसाली, सत्यम, अमन, शैलेंद्र, रवीन्द्र नौडियाल, यूएन बलूनी, अनिल कुमार, दिनेश नौटियाल, इद्रेश, नुरैशा अंसारी, प्रदीप कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।