विधानसभा में अपनी असभ्यता के लिए केवल पहाड़ियों से नहीं, पूरे राज्य की जनता से माफी मांगे प्रेमचंद अग्रवाल: सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की विधानसभा में अपने एक वक्तव्य में जिस प्रकार से प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से (ऐसा शब्द जो हम लिख नहीं सकते) …. पहाड़ियों बोल कर असभ्यता का मुजायरा किया, उसे पहाड़ का जनमानस तो आहत हुआ है। साथ ही पूरे देश और दुनिया में उत्तराखंड की साख पर बट्टा लगा है। इस अपराध के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को खेद नहीं, बल्कि पूरे राज्य की जनता के समक्ष कान पकड़ कर माफी मांगनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उनकी इस असभ्य भाषा व गाली के लिए उनको पीठ की ओर से ना तो रोका गया और ना ही उनको कोई चेतावनी दी गई। उल्टा वो लगातार कल से अपने वक्तव्य को यह कह कर उचित ठहरा रहे हैं कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः अपने बयान के लिए वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रकट किया खेद
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि यह भी बड़े हैरत की बात है कि भाजपा अब तक इस पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है, जबकि इस मुद्दे पर भाजपा नेतृत्व को मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को माफी मांगने के लिए निर्देशित करना चाहिए था। ऐसा ना करने पर उनको मंत्री पद से व पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।