दो सप्ताह में शरद पवार से दूसरी बार मिले प्रशांत किशोर, PK मिशन 2024 के तहत मोदी सरकार को उखाड़ने की मोर्चाबंदी

मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो सप्ताह के भीतर दूसरी बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से मिले। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। मिशन 2024 के तहत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तैयारियों की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार आज दिल्ली में हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ उनकी बैठक चल रही है। सूत्रों से खबर मिली है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर कल विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी। इसमें 15-20 विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने शुक्रवार 11 जून को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। तब पवार के मुंबई स्थित आवास पर इन दोनों के बीच करीब तीन घंटे बातचीत चली। अब इन दो मीटिंग को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि साल 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है।
PK का मिशन 2024
शरद से पहली मुलाकात के दौरान कहा गया था कि प्रशांत किशोर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में द्रमुक और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पवार को शुक्रिया कहने आए थे। इन दिनों किशोर हर उस शख्सियत से मिल रहे हैं, जिन्होंने चुनाव के दौरान ममता बनर्जी और एमके स्टालिन के समर्थन में हाथ बढ़ाया था। हालांकि सूत्रों का कहना है कि किशोर एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं। वो चाहते हैं ममता बनर्जी और एमके स्टालिन को दूसरे नेताओं का समर्थन मिले, जिससे कि साल 2024 के चुनाव में पीएम मोदी को चुनौती दी जा सके।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कई नेता किशोर के संपर्क में हैं, जबकि राकांपा के छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें बैठक के एजेंडा को लेकर कोई जानकारी नहीं है। भुजबल ने कहा कि किशोर एक सफल राजनीतिक रणनीतिकार हैं। उन्हें भरोसा है कि पवार किशोर के सुझावों पर गौर करेंगे। किशोर ने 2019 में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, जिसके बाद ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।
प्रशांत किशोर की रणनीति से बीजेपी हारेगी