प्रभास की आदिपुरुष का भारत सहित विदेशों में भी विरोध, इसके बावजूद की दमदार ओपनिंग

किसी फिल्म को देखकर ना तो इतिहास की जानकारी ली जा सकती है और ना ही उसमें सारी बाते सही होती हैं। फिल्म सिर्फ मनोरंजन करने के लिए होती है। फिल्म में सिर्फ ड्रामा होता है। कल्पना होती है। इसे सच नहीं कहा जा सकता है। वहीं, यदि धर्म को लेकर फिल्म बनाई जाए तो इसमें लोगों की भावनाओं की अनदेखी नहीं की जा सकती है। इसीलिए साउथ स्टार प्रभास की आदिपुरुष फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के डायलॉग भी आपत्तिजनक हैं। इसमें हनुमान के डायलॉग में भी शुद्धता व पावन भाव तक नहीं है। ना ही पूजनीय पात्रों के भाषा श्रद्धा लायक है। कहीं कहीं भाषा टपोरी लगती है। भारत सहित यदि विदेश की बात करें तो नेपाल में भी इस फिल्म का विरोध हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, फिल्म के प्रदर्शन में स्क्रीन पर बीजेपी के कई नेताओं के नाम भी दिखाए जाते हैं। जिनका आशीर्वाद फिल्म को दिया जाना दर्शाया गया है। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीश,. हरियाणा के सीएम मनोहरलाल, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आदि के नाम हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की चर्चा बीते कई दिनों से सुनने को मिल रही है। बीते दिन 16 जून को फिल्म रिलीज होने के बाद से फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल, आदिपुरुष को आलोचकों और दर्शकों की समान प्रतिक्रिया मिली है। इसके बादजूद फिल्म ने ओपनिंग पर धूआंधार कमाई की है। वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म को लेकर विरोध
बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर न सिर्फ भारत में विवादों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि देश से बाहर भी इसका विरोध हो रहा है। भारत के कई हिंदूवादी संगठनों ने तथ्यात्मक गलतियों को वजह बताते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। इस बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने भारतीय फिल्म “आदिपुरुष” के निर्माताओं से सीता के जन्मस्थान को लेकर हुई गलती सुधारने के लिये कहा है, जिसके बाद शहर के सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत और निर्माण टी-सीरीज ने किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रामायण और भगवान राम का अपमान करने का आोरप
फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रामायण और भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगया गया। हिन्दू सेना की तरफ से यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में जिस तरह से भगवान राम, मां सीता, हनुमानजी और रावण को दिखाया गया है, वह रामायण और रामचरित मानस में दर्शाए गए उनके चरित्र से मेल नहीं खाता। याचिका में कहा गया कि रावण के रूप में सैफ अली खान का किरदार, उसका लुक हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले दिन बंपर कमाई
शुरुआती आंकड़ों की मानें तो आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में ₹86.5 करोड़ की कमाई की है, जिसमें हिंदी ने 35 करोड़, तेलुगू ने 50 करोड़, मलयालम ने0.4 करोड़, तमिल ने 0.7 करोड़ और कन्नड़ ने 0.4 करोड़ की कमाई की है। वहीं, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि अंतिम विदेशी नंबर अभी आने बाकी हैं। फिल्म के लिए दुनिया भर में पहले दिन ₹140 करोड़ हैं और शनिवार को जब कलेक्शन पूरा हो जाएंगा तो यह संख्या 150 करोड़ तक जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में प्रभास राघव के रूप में, कृति सेनन जानकी के रूप में और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं साल 2023 में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान के बाद यह दूसरी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग कर चुकी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।