राम मंदिर पर डाक टिकट जारी, अब इस दिन महात्मा गांधी की बजाय राम मंदिर की फोटो वाले नोट होंगे लॉन्च, जानिए सच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को राम मंदिर और रामायण के पात्रों सहित छह डाक टिकट जारी किए। इसके साथ ही अब चर्चा शुरू हो गई कि 22 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर का रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक भगवान श्रीराम के तस्वीरों वाला 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी करने जा रहा है। यही नहीं, 500 रुपये के नोट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इसमें एक तरफ धनुष और राम मंदिर है। वहीं, दूसरी तरफ भगवान राम की फोटो है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या आरबीआई पांच सौ के नोट से महात्मा गांधीजी की फोटो हटाकर भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये के नोट का फोटो लगातार वायरल हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रामायण के पात्रों पर पीएम मोदी ने जारी किए छह डाक टिकट
18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की। 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं। पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान पीएम मोदी ने एक संदेश भी जारी किया। पीएम मोदी ने कहा- नमस्कार, राम राम…। आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम से जुड़ने का सौभाग्य मिला है। आज राम मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। विश्व के अलग अलग देशों में राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी हुए हैं। उनका एलबम भी रिलीज हुआ है। मैं सभी रामभक्तों को बधाई देता हूं। पोस्टल स्टैंप का एक काम, उन्हें लिफाफों पर लगाना, उनकी मदद से पत्र, संदेश या जरूरी कागज भेजना, लेकिन ये पोस्टल स्टैंप एक अनोखी भूमिका निभाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी ने कहा कि ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं। जब कोई डाक टिकट जारी होता है, जब इसे कोई भेजता है, तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता, बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है। ये सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है। ये इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप भी होते हैं। इनसे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। इन टिकट में राम मंदिर का भव्य चित्र है। पीएम मोदी ने कहा, इस काम में डाक विभाग को राम ट्रस्ट के साथ साथ संतों का भी साथ मिला है। मैं संतों को प्रणाम करता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्या नोटों में महात्मा गांधी की जगह होगी श्रीराम की तस्वीर
अब चर्चा हो रही है कि क्या अब पांच सौ रुपये के नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर की बजाय श्रीराम की तस्वीर होगी। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपये के नोट को देखें तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होती है, वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है। नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो होती है, वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच सौ के नए नोट का क्या है सच
एक तरफ ये पांच सौ रुपये के नए नोट की फोटो वायरल हो रही है। वहीं, इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से भगवान श्रीराम के तस्वीर वाले 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है। बैंकिंग सेक्टर के जानकारों का कहना है कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है। ऐये में ये एक फेक न्यूज है। आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले भी फैलाई गई ऐसी भ्रामक सूचनाएं
ऐसा पहला मौका नहीं है कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है। जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है। इस पर आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा। तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।