रोटविलर प्रजाति के कुत्ते हेनरी से शुरू हुई सियासत, सांसद का करियर लगा दांव पर
मेरा कुत्ता तेरा कुत्ता। इस विवाद ने भारत की राजनीति में एक हलचल सी मचाई हुई है। ये एक फिल्मी ड्रामे की तरह है। एक तीन साल के कुत्ते को लेकर मेरा कुत्ता तेरा कुत्ता के विवाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का राजनीतिक करियर को दांव पर लग गया। टीएमसी सांसद पर गंभीर आरोप हैं। उन पर उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं। आरोप है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में अब तक 61 सवाल पूछे। इनमें 50 सवाल अडानी से संबंधित थे। ये सवाल अडानी और पीएम मोदी की छवि को बदनाम करने के लिए पूछे गए। साथ ही ऐसा गंभीर आरोप भी है कि महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी को अपे संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिए थे। इसके जरिये हीरानंदानी संसद में पूछे जाने वाले सवालों को अपलोड करते थे। यदि ये सच है तो ये आरोप बड़े गंभीर हैं। इस पर उनकी संसद सदस्यता भी जा सकती है। हालांकि, महुआ ने इन आरोपों से इनकार किया है। (विस्तार से पूरी जानकारी के लिए अगले पैरे में देखें वीडियो)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।