Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 17, 2025

बालू कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस ने की परिवार की पिटाई, युवती की मौत, रेप का भी आरोप, लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

उत्तर प्रदेश पुलिस पर दो महिलाओं को बर्बरता के साथ पीटने एवं उनके साथ अभद्रता का आरोप लगा है।

लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे चर्चित रहते हैं। गोरखपुर में व्यापारी हत्या के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस पर हत्या के आरोप लगे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस पर दो महिलाओं को बर्बरता के साथ पीटने एवं उनके साथ अभद्रता का आरोप लगा है। चंदौली में रविवार शाम पुलिस की एक टीम जिला बदर बालू के आढ़त कारोबारी को पकड़ने उसके घर पहुंची। हालांकि कारोबारी घर पर नहीं मिला। आरोप है कि पुलिस टीम ने कारोबारी के परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान 19 साल की बेटी सामने दिख गई तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक सिपाही ने उसके साथ रेप भी किया। जोर जबरदस्ती और मारपीट से उसकी मौत हो गई। जून में उसकी शादी होनी थी।
पता चलते ही गांव के लोगों ने पुलिस को घेर लिया। पुलिस टीम के बाकी सदस्य भाग गए। डायल 100 का एक सिपाही पकड़ में आ गया। लोगों ने उसे घेरकर पीटा। भागते हुए वह नाली में गिरा और छोड़ने की गुहार लगाने लगा। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के दो घंटे बाद दो सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। सैय्यदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह वारदात सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की है। यहां के रहने वाला एक शख्स आढ़त कारोबारी है, उसे जिला बदर किया गया है। पुलिस का आरोप है कि वह अवैध तरीके से बालू का भंडारण करके बेचता है। इसे लेकर पुलिस पहले भी दबिश दे चुकी थी। शाम को भी दबिश देने पहुंची थी।
इस दौरान आरोपी की 19 साल की बेटी घर में थी जिसकी पुलिस के द्वारा पिटाई की गयी, खबर के अनुसार एक अन्य लड़की भी इस पिटाई में घायल हो गयी जिसका इलाज चल रहा है। एक युवती की मौत हो गयी है। घटना के बाद गांव वालों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया, पुलिस टीम का एक सिपाही गांव वालों के गिरफ्त में आ गया। जिसकी गांव वालों की तरफ से जमकर पिटाई कर दी गयी। घटना के बाद गांव पहुंचे डीएम और एसपी ने घायल युवती का बयान दर्ज किया है।
चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना को लेकर कहा है कि घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस छापेमारी दल पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की मौत किसी अन्य कारण से हुई है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का आरोप है कि रविवार की शाम को सैयदराजा पुलिस गांव में अपराधी कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए आई थी। लेकिन वो घर पर नहीं मिला। घर में सिर्फ आरोपी की दो बेटियां थी। जिसके बाद पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने लड़कियों के साथ मारपीट की, जिसमें बड़ी बहन की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस वहां से भाग निकली।
हालांकि, बाद में भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिस पर सपा के तमाम नेता व ग्रामीण धरने पर बैठ गए और डीएम, एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के मुआयने के साथ ही जिलाधिकारी ने प्राथमिक जांच के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।
भाई का आरोप, बहन से पुलिसवाले ने रेप किया
कारोबारी के बेटे का कहना है कि रविवार शाम 5 बजे के आसपास तीन जीप से पुलिसवाले पहुंचे। आते ही घर वालों को पीटने लगे। दोनों बहनों को पीटा। 19 साल की छोटी बहन के साथ रेप किया। विरोध कर रही थी तो इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।
एसपी ने बताया आत्महत्या
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का गैर जमानती वारंट (NBW) निकला था। साढ़े 4 बजे पुलिस दबिश देने गई थी। पूरी कार्रवाई का वीडियो भी है। आरोपी नहीं मिला तो पुलिस टीम लौट आई। शाम 6 बजे यह पता चला कि युवती की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवती ने सुसाइड किया है। फिर भी जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच के निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल पर 5 थानों की फोर्स है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *