क्राइम सीन रिक्रिएट करने घटनास्थल पर नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी को ले गई पुलिस, संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई मौत
14 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरैप के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल तक ले जा रही थी। यहां आरोपी की आज 24 अगस्त की तड़के करीब चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला असम राज्य के नागांव जिले का है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अचानक तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। दो घंटे तक चले गहन बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
असम के नागांव जिले में तीन व्यक्तियों द्वारा हाल ही में 14 वर्षीय एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार पुलिस सुबह 4 बजे क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन के लिए आरोपी को घटना स्थल पर लेकर गई थी। इस दौरान आरोपी तफाजुल इस्लाम ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और तालाब में कूद गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम सरमा ने दी थी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
असम के ढिंग इलाके में नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा। जब महिलाओं पर कोई अत्याचार होता है, तो हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही जनता को यह देखना चाहिए कि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। जब लोगों को लगता है कि सरकार ढिलाई बरत रही है, तो वे गुस्सा हो जाते हैं। जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार को बहुत आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए। बंगाल में सरकार ने ऐसा नहीं किया, इसलिए लोग नाराज हो गए। बता दें इस घटना के विरोध में राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्यूशन से लौटते समय किया रेप
बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे ट्यूशन से पढ़ाई के बाद साइकिल से घर लौट रही नाबालिग पर तीन लोगों ने शाम सात से आठ के बीच हमला कर दिया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। ये तीनों मोटरसाइकिल पर आए और नाबालिग को घेर लिया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसे घायल और बेहोशी की हालत में बोरभेटी इलाके में एक तालाब के निकट सड़क के किनारे छोड़ दिया। करीब एक घंटे बाद कक्षा 10वीं की छात्रा को स्थानीय लोगों ने उसे नग्न और बेहोशी की हालत में पाया। स्थानीय निवासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि उसे पहले क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और बाद में इलाज तथा मेडिकल जांच के लिए नागांव के एक अस्पताल में भेज दिया गया। इस मामले में तीन में से एक आरोपी को पकड़ा गया था, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि असम पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार 23 अगस्त को तफाजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में हुई थी। पुलिस अभी भी इस कृत्य में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।