घर से नकदी और सोने के आभूषण चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र से एक घर से चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर चोरी की रकम और आभूषण बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र से एक घर से चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर चोरी की रकम और आभूषण बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि विद्याविहार निवासी संतोषी उनियाल पत्नी राजेश उनियाल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि किसी ने घर से सोने व चांदी के आभूषण के साथ ही 35000 रुपये चोरी कर लिए हैं। इस मामले में आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद एक संदिग्ध की पहचान हुई, लेकिन वे पकड़ से बाहर था। पुलिस के मुताबिक बिग बाजार माल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी गुड़गारा थाना मंडावाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश है। वह वर्तमान में लोहियानगर ब्रह्मपुरी में रह रहा था। उससे पास के 3500 रुपये की नकदी के साथ ही सोने के दो मंगलसूत्र, कान के सोने के टाप्स, सोने की तीन अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब बरामद की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।