पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागा चालक, कार को चेक किया तो निकला शराब का जखीरा

पुलिस को देख लग्जरी कार होंडा सिटी का चालक कार को लॉक कर भाग निकला। पुलिस ने कार खोलकर भीतर देखा तो वहां शराब का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को सीज कर लिया। साथ ही कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दून पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ ही अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। ऋषिकेश पुलिस ने भी इसके तहत डेढ़ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश में चौकी श्यामपुर तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार चालक और उसका साथी बैरियर को टक्कर मारते हुए भाग निकले।
इस पर पुलिस ने पीछा किया तो लक्कड़ घाट की तरफ कच्ची सड़क पर कार को लॉक करके उसमें सवार दोनों युवक झाड़ियों की तरफ भाग निकले। कार को खोलकर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू और 8 पीएम की 25 पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।