पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा, संचालक गिरफ्तार, 14 युवक व युवती परिजनों को सौंपे
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने हुक्का बार में छापा मारकर 14 युवक और युवतियों को पकड़ा। इन्हें परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। वहीं, बार संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बाला बाला क्षेत्र में हुक्का बार संचालन एवं उसमें शराब एवं हुक्का पिलाये जाने की शिकायत पर थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान उक्त हुक्का बार में 14 बालक बालिकाएं हुक्का एवं शराब का सेवन करते हुए पाए गए। समस्त 14 बालक बालिकाओं की उनके परिजनों की उपस्थिति में काउंसलिंग कराई गई एवं भविष्य में किसी प्रकार का नशा न करने हेतु शपथ दिलाने के उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान पांच हुक्का, 30 फ्लेवर, दो शराब की आधी बोतलें, कुछ बियर की बोतलें, शराब के खाली ग्लाव व बोतलें बरामद की गई।
हुक्का बार संचालक करण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कांवली रोड थाना कोतवाली देहरादून के विरूद्ध अंतर्गत धारा 60/ 68 आबकारी अधिनियम, 188 आईपीसी, 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही हुक्का बार के मालिक पारस डिसूजा पुत्र संजय डिसूजा निवासी कावली रोड थाना कोतवाली देहरादून को उक्त अभियोग में वांछित किया गया है।
नशा करने वालों को बुलाया थाने, की गई काउंसलिंग
रानीपोखरी पुलिस ने नशे के आदि लोगों को थाने बुलाकर उनकी काउंसलिंग की। साथ ही उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पांच युवकों से वार्ता की गई। साथ ही साथ संबंधित बीट आरक्षी वह हल्का प्रभारी भी उक्त युवकों पर स्वयं नजर रख रहे हैं। सभी युवक दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए नशे की लत से धीरे धीरे बाहर आ रहे हैं। जिसका प्रभाव उनकी शारीरिक तथा मानसिक स्थिति पर भी दिख रहा है। उ
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।