पुलिस ने दुकानों के आगे बनवाए गोले, फ्लेक्स न लगाने पर किए दुकानों के चालान, निकाली जागरूकता रैली
दीपावली निकट आते ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ने लगी है। पुलिस ने दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने का कार्य फिर से शुरू कर दिया है। वहीं, दुकानों में जागरूकता संदेश न लगाने पर चालान भी किए। साथ ही पुलिस जागरूकता रैली भी निकाल रही है।
क्लेमंटाउन पुलिस ने क्षेत्र के बाजारों में जाकर दुकानों के आगे गोले बनाए। कोरोनाकाल में लॉकडाउन की शुरुआत में ऐसे गोले हर गली व मोहल्लों में थे। धीरे धीरे लोग नियम भूलते चले गए और गोली भी मिटते चले गए। अब एक बार फिर पुलिस इसके प्रति गंभीर दिख रही है।
रायपुर पुलिस ने भी दुकानों के आगे गोले बनवाए। साथ ही कोरोना नियमों को लेकर दुकानों में बैनर नहीं लगाने वाले 67 दुकानदारों के चालान भी किए। वहीं, बसंत विहार पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने को दोपहिया वाहन रैली निकाली।
इस रैली में शामिल पुलिस कर्मी हाथों में बैनर लेकर चल रहे थे। इसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि के जागरूकता संदेश लिखे थे। बसंत विहार पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से सीमाद्वार, इंजीनियर एनक्लेव, जीएमएस रोड, संगम विहार, बल्लीवाला, मोहित नगर, बसंत विहार क्षेत्र में मार्च पास्ट कर रैली निकाली गईं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।