Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 21, 2024

पुलिस ने ग्रामीणों के पर किया लाठीचार्ज, पानी की बौछार, हरीश रावत और आप ने की निंदा, मजिस्ट्रेटी जांच

पिछले कई माह से चमोली जिले के घाट में आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने आज नंदप्रयाग घाट रोड के चौड़ीकरण को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन चमोली के गैरसैंण में प्रदर्शन किया।


पिछले कई माह से चमोली जिले के घाट में आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने आज नंदप्रयाग घाट रोड के चौड़ीकरण को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन चमोली के गैरसैंण में प्रदर्शन किया। विधानसभा घेराव को जा रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। इस दौरान उन पर पानी की बौछार भी की गई। इससे मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
एक तरफ गैरसैंण में विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई तो दूसरी तरफ स्थानीय आंदोलनकारियों पर पानी की बौछारें और लाठियों की सौगात दी गई । प्रदर्शनकारी इस मार्ग के के चौड़ीकरण को लेकर विधानसभा का घेराव की कोशिश कर रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं छात्र-छात्राएं वह बच्चे भी शामिल हुए। सोमवार को इन आंदोलनकारियों ने अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ता रोका हुआ था। रास्ता रोकने के बाद पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।


इस दौरान पुलिस ने जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस के बैरियर को पार कर आंदोलनकारी पैदल दिवालीखाल को निकल पड़े। आंदोलनकारियों ने जंगलचट्टी बैरियर को तोड़ दिया। तिरंगा यात्रा निकाल विधानसभा की ओर कूच किया। पुलिस ने उनपर पानी की भी बौछारें की। इस दौरान लाठियां भी भांजी गई। लोगों में भगदड़ भी मची। मौके पर महिलाओं को बच्चों की चीख पुकार मचने लगी।
गौरतलब है कि चमोली जिले में घाट क्षेत्र के लोग काफी समय से नंद प्रयाग घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भी पहले घोषणा कर चुके थे। जब कुछ नहीं हुआ तो लोगों ने वहां दिसबंर माह से धरना शुरू किया। जनवरी माह में ग्रामीणों ने अपने आंदोलन को बल देने के लिए करीब 25 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला भी बनाई थी।
तब ये मामला संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक परीक्षण करते हुए शीघ्र कार्यवाही की जाए। ताकी क्षेत्र की हजारों की आबादी वाले ग्राम सभाओं के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ग्रामीणों के साथ एक दिन धरने पर बैठ चुके हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने की निंदा
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने गैरसैंण में नंदप्रयाग-घाट सड़़क की माँग कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस की ओर से की गई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि नंदप्रयाग-घाट क्षेत्र के लोग लम्बे समय से सड़क की माँग को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलनरत लोगों पर सरकार के इशारे पर पुलिस से बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कराकर सरकार ने अपनी कायरता का परिचय दिया है। जिसमें कई माताएं बहने भी बुरी तरह घायल हुई हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण को असत्य बातों का पुलिंदा बताया है। उन्होंने कहा कि भाषण में उल्लेखित तथ्य यथार्थ से मेल नहीं खातें हैं और कांग्रेस विधानमंडल ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर जनता की भावनाओं को व्यक्त कर उचित कदम उठाया है, कांग्रेस जनभावनाओं के साथ हर पल खड़ी रहेगी।

अपने हक के लिए सड़कों पर उतरी मातृशक्ति पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण
आप के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के इस्तेमाल पर कडी आलोचना की है। आप प्रभारी ने कहा एक तरफ महीनों से मुख्यमंत्री और सरकार ने इन लोगों की मांगों पर गौर नहीं किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अपनी एक नई घोषणा में कहा भी कि प्रदेश में अधिकांश सडकें डेढ़ से डबल लेन की होंगी। वहीं, सरकार यहां के आंदोलनकारियों के साथ अलग व्यवहार कर रही थी। यही वजह थी कि आज अपनी मुख्य मांगों को लेकर नंदप्रयाग और घाट समेत कई गांवों के लोग गैरसैंण पहुंचे। आप प्रभारी ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये सरकार घंमड में चूर हो चुकी है, जिसे जनता का दर्द नजर नहीं आ रहा है। जिस मातृशक्ति के संघर्ष के दम पर नया प्रदेश मिला। ये सरकार उसी मातृशक्ति पर डंडों की बरसात कर रही है। ये सरकार आज निर्दोष लोगों के दमन पर उतर आई है। उत्तराखंड की जनता इस बेरहम और तानाशाही सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।

आप पार्टी ने की निंदा
गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस की ओर से किए गए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल पर उत्तराखंड में आप नेता रवींद्र जुग रान ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह संवदेनहीन हो गई है। जो आम जनता की मांगें तो पूरी नहीं कर सकती है। उन पर बल प्रयोग कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने सुध नहीं ली तो मांगों को लेकर आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे। तो सरकार का मातृशक्ति और आंदोलनकारियों पर इस तरह लाठीचार्ज और अत्याचार उत्तराखंड के इतिहास में बेहद शर्मनाक है।

घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
उत्तराखंड भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जनपद चमोली के गैरसैण के समीप दीवालीखाल नामक स्थान पर घाट ब्लाक के लोगों की ओर से सड़क चौड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने सम्पूर्ण घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *