शादी के बाद हाईकोर्ट से युवक ने मांगी सुरक्षा, पुलिस ने पत्नी सहित चार के खिलाफ दर्ज किया लव जिहाद में मुकदमा
देहरादून जिले में पटेनलनगर कोतवाली क्षेत्र में धर्म बदलकर शादी रचाने के मामले में युवक, युवती, मौलवी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड में लव जिहाद का ऐसा पहला मामला है। चारों के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक समीर अली पुत्र बाजिद अली निवासी नयानगर मेहूवाला माफी ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। इसमें उसने सुरक्षा की मांग की थी। इस पर उच्च न्यायालय ने देहरादून के जिलाधिकारी को जांच के लिए आदेश दिए। इस पर जिले की पुलिस को जांच सौंपी गई। जॉंच में पाया गया कि समीर अली पुत्र वाजिद अली निवामी नयांनगर वार्ड न0-11 मेंहवाला माफी थाना पटेलनगर देहरादून की मुलाकात करीब एक-डेढ़ साल पहले दीक्षा टम्टा नाम की युवती से हुई। वह सीमाद्वार बसन्त बिहार क्षेत्र में रहती थी। जो रुद्रप्रयाग जिले की मूल निवासी थी।
बताया गया कि ट्यूशन पढ़ने के दौरान हुई ये मुलाकात प्रेम में बदल गई। तब दीक्षा की उम्र 19 व समीर की उम्र 21 साल थी। दोनों बालिग थे। इस पर दोनों मुफ्ती सलीम काजी के पास गए। जहां सलीम काजी ने बगैर किसी दस्तावेज के दीक्षा का नाम बदल कर सना कर दिया। साथ ही उसका धर्म परिवर्तन करते हुए 28 सिंतबर को दोनों की शादी कर दी। शादी के दौरान समीर का फूका शौकीन भी मौजूद था।
क्षेत्राधिकारी सदर की जांच से पाया गया कि समीर अली, दीक्षा टम्टा उर्फ सना , मुफ्ती सलीम काजी और युवक का फूफा शौकीन ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 का पालन नहीं किया। इस पर चारों के खिलाफ थाना पटेलनगर पर में उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।