पोस्ट आफिस से 32 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख नगद और सामान बरामद
उन्होंने बताया कि10 व 11 जुलाई की रात तो पोस्ट ऑफिस का दरवाजा तोड़कर 32 लाख 19 हजार 6 सौ रूपये चोरी हो गए थे। पर्वतीय क्षेत्र के दृष्टिकोण से यह एक काफी संवेदनशील और संगीन अपराध था। इसमें पहली बार इतनी बड़ी धनराशि की चोरी की गयी थी। इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशकअ शोक कुमार ने जनपद चलोली पुलिस और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की।
जांच में संदिग्धों की पहचान होने पर 30 जुलाई को इस घटना में शामिल दो आरोपियों को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर और एक आरोपी को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से गिरफ्तार किया गया। तीनों ने ही चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की राशि और सामान बरामद किया गया। इनमें दो पिता पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने वाली टीम के सदस्यों को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
ये हैं आरोपी
1-कैलाश नेगी (21 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चंडीखेत, रानीखेत, अल्मोड़ा।
2-नरेन्द्र सिंह (46 वर्ष) पुत्र शीम सिंह निवासी चंडीखेत, रानीखेत, अल्मोड़ा।
3-राजेन्द्र गिरी (21 वर्ष) पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम एवं थाना चौखुटिया अल्मोड़ा।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
आरोपी कैलाश नेगी के संबंध में जानकारी मिली है कि वह दिल्ली के थाना लक्ष्मीनगर, थाना चौखुटिया अल्मोड़ा से पूर्व में बाइक चोरी कर चुका है।
ये समान हुआ बरामद
1-20 लाख रूपये नगद।
2-01 लाख 40 हजार रूपये की केटीएम बाइक।
3-01 एप्पल आईफोन कीमती लगभग 70 हजार रूपये।
4-26 हजार रुपये के दो मोबाइल फोन (रियलमी एवं ओप्पो ब्रांड)
5-01 लैपटॉप कीमत लगभग 50 हजार रूपये।
6-02 लाख 50 हजार रूपये आरोपियों ने खाने-पीने खर्च कर दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।