चालान कटाना तो है मंजूर, पर नहीं कर रहे कोरोना नियमों का पालन
कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए जहां पुलिस सख्त है। वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो चालान तो कटवा रहे हैं, लेकिन कोरोना के नियमों के प्रति लापरवाह हैं। हर चौक पर चेकिंग के दौरान ऐसे लोग नजर आ जाएंगे, मास्क नहीं लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भी भूल बैठे हैं।
बात हो रही है देहरादून जनपद की। यहां कोरोना के हर दिन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। फिर भी कोरोना के नियमों के प्रति लोग सतर्क नहीं हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकार बिना मास्क पहने घूमने वाले व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 239 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें मास्क न पहनने पर 98 लोगों से 19600 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 107 लोगों से 21400 जुर्माना वसूला गया। चार वाहन सीज किए गए। दस वाहनों के चालान न्यायालय भेजे गए। एमवी एक्ट में 18 चालान कर मौके से 10000 रुपये वसूले गए। पुलिस एक्ट में दो के चालान कर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला।
रायपुर पुलिस ने कुल 124 लोगों के चालान किए। इनमें 61 चालान बिना मास्क, 52 चालान सोशल डिस्टेंसिंग, तीन चालान एमवी एक्ट के किए गए। साथ ही नौ चालान न्यायायालय भेजे गए। पटेलनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 29 व्यक्तियों से कुल 5800 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 82 व्यक्तियों से 16400 रुपये वसूले। एक वाहन का चालान न्यायालय भेजा गया। सात वाहनों का चालान कर 3500 रुपये, पुलिस अधिनियम में एक का चालान कर 250 रुपये वसूले।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 42 लोगों के चालान बगैर मास्क के कारण, बीस के चालान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर किए। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाते हुए मास्क ना लगाने वाले व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 136 व्यक्तियों का चालान कर 27,200 रुपये वसूले।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।