देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये चोरी का समान ले जाने के लिए लोडर का इस्तेमाल करते थे। लोडर भी सीज कर लिया गया है। साथ ही चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 12 फरवरी को आकाश इंस्टिट्यूट विकास पुरम बल्लूपुर चौक के प्रबंधक पीयूष वर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि संस्थान की ब्रांच के जेनरेटर से दो बड़ी बैटरी कोई चोरी कर ले गया है। इसी तरह की शिकायत 26 फरवरी को जल संस्थान के सहायक अभियंता विनोद पांडे ने दर्ज कराई थी। बताया कि उत्तराखंड जल संस्थान की इंदिरा नगर बसंत विहार शाखा के अंतर्गत इंदिरा नगर वार्ड नंबर 39 स्मार्ट सिटी के तहत काम चल रहा है। इस काम के कारण सड़क किनारे सीवर लाइन के होल चेंबर का करीब डेढ़ कुंटल वजन का ढक्कन कोई चुरा ले गया है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच पड़ताल में तीन संदिग्धों की पहचान हुई। इस पर तीन शातिर को शास्त्री नगर खाला से गिरफ्तार किया गया। उनसे पूर्व में चोरी हुई 02 बैटरी के खुर्दबुर्द पार्ट्स व उससे कमाए 3000 रुपये व डेड कुंटल वजन का सीवर लाइन चेंबर का ढक्कन बरामद किया गया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त किया गया लोडर भी कब्जे में लिया गया है।
ये हैं आरोपी
1-सूरज उर्फ सीआईडी पुत्र रमेश चंद निवासी अलका डेरी चौक सेवला कलां थाना पटेल नगर देहरादून।
2-प्रदीप उर्फ लालू पुत्र स्वर्गीय सुभाष अग्रवाल आरो मच्छी तालाब चौक शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून।
3-शाहिद उर्फ रोंनी पुत्र स्वर्गीय मकसूद निवासी मेहूंवाला शिमला बायपास चौक थाना पटेल नगर देहरादून।
नशे की लत पूरी करने को करते हैं चोरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। वे नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। उन्होंने चोरी का सामान को एक कबाड़ी को बेचने की जानकारी दी है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।