कार चोरी का कर रहे थे प्रयास, पुलिस ने एक को पकड़ा, दूसरा फरार
देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में कार चोरी का प्रयास कर रहे एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक कार भी बरामद की।
देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में कार चोरी का प्रयास कर रहे एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक कार भी बरामद की। साथ ही कार के लॉक खोलने के टूल आदि भी बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक चौकी बाजार क्षेत्र की पुलिस को रात के समय कैनाल रोड निकट गुरुनानक स्कूल के पास एक वैगनआर कार सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी। उसके समीप ही दो व्यक्ति पास में खड़ी मारुति 800 कार का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को निकट आते देख दोनों बैगनआर कार से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। साथ ही इसकी सूचना वायरलैस से पुलिस को दी गई।
पुलिस के मुताबिक अजीत नगर गुरुद्वारा के पास चीता टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे बैरियर तोड़कर आगे को भाग निकले। इस पर पुलिस ने उन्हें जीवनगढ़ ब्राइट एंजेल्स स्कूल के पास घेर लिया। इस पर एक कार से कूदकर फरार हो गया। दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पकड़ा गया आरोपी राजेश पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम क्वाल थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है। उसने अपने साथी का नाम अमित पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम शंठा चौपाल जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश बताया। पकड़े गए आरोपी के पास से 2 मास्टर की बरामद हुई। साथ ही बैगनआर कर से एक आरी, एक टूलबॉक्स बरामद हुआ।
उसने बताया कि जब मास्टर की काम नहीं करती तो टूल बॉक्स से अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। बैगनआर में अतिरिक्त नंबर प्लेट के संबंध में उसने बताया कि कार चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट बदल दी जाती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
प्रसंसनीय काम चोर का बुरा हाल करो.