देहरादून और हरिद्वार में पुलिस ने मादक पदार्थों के चार तस्करों को पकड़ा

देहरादून और हरिद्वार में पुलिस ने मादक पदार्थों के चार तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक को स्मैक, एक को चरस और दो को गांजा से साथ पकड़ा गया। हरिद्वार में पकड़ी गई चरस की कीमत तो एक लाख से अधिक की बताई जा रही है। इस कार्रवाई को एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया।
देहरादून में विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके तस्कर को 6.40 ग्राम अवैध स्मैक साथ किया गिरफ्तार किया। उसके पास से स्मैक बेचकर कमाये गये 16200 रुपये व तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकल हुई बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपना मकान छोड़कर किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया सफदर पुत्र अकबर निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ है। उसे खान बस्ती तिराहा अम्बाडी से पकड़ा। पूछताछ करने पर उसके बताया गया कि वर्तमान में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन सत्य से डर कर वो अपनी पत्नी के साथ अपने मकान कुरैशी मोहल्ले को छोड़कर खान बस्ती में छुप के किराये पर रह रहा था।
वहीं, स्पेशल टास्क फोर्स के एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर के पास 1 किलो 04 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त बरामद चरस की कीमत लगभग 1लाख रुपये के है। आरोपी की पहचान चंद्रपाल पुत्र गैंदा सिंह निवासी टोड़ा जीतपुर, भीकमपुर थाना लक्सर के रूप में की गई। वह पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। उसके पास से बरामद बाइक भी सीज कर ली गई है। उसने पुलिस को बताया कि ये चरस उत्तरकाशी से मंगाई थी। लाने वाला व्यक्ति हरिद्वार से वापस चला गया है।

ऋषिकेश पुलिस ने चेकिंग के दौरान सात किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गोलचक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चेक किया तो उनसे ये गांजा बरामद हुआ। इनमें जगजीत सिंह पुत्र रामआशीष निवासी तियारा हैदरपुर मलफाहा सैनपुर बलिया उत्तर प्रदेश से 3 किलो 600 ग्राम, अखिलेश यादव पुत्र दुलार यादव निवासी अतरौली करमोता बलिया बिहार से 03 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया।





