पुलिस की गाड़ी ने स्कूटी पर मारी टक्कर, युवती की मौत, रुड़की में गंगनहर में दो युवक डूबे
होली के दिन विभिन्न हादसों में एक युवती की मौत हो गई, जबकि गंगनहर में डूबने से दो युवक लापता हैं। हल्द्वानी में बुधवार को होली पर एक युवती की स्कूटी को पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवती की सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, हर्षिता वर्मा (20) पुत्री संजीव वर्मा निवासी रूप नगर खोली खेलने के बाद अपनी सहेली लवेया जोशी को छोड़ने उसके घर जा रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हर्षिता की इलेक्ट्रिक स्कूटी को केवीएम स्कूल के पास पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हर्षिता नोएडा में काम करती थी। वह होली पर घर आई हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रुड़की में होली पर अलग-अलग जगह गंगनहर में नहाने गए दो युवक डूबकर लापता हो गए। खबर सुनते ही दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की गंगनहर में तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी विनय (22) बुधवार को अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क के पास गया था। वह गंगनहर किनारे घाट पर नहा रहा था। अचानक नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबने लगा। उसके दो दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, रुड़की के शेखपुरी निवासी 28 वर्षीय रजत भी अपने एक दोस्त के साथ नगर निगम पुल के पास गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गंगनहर के बीच में पहुंच गया और देखते ही देखते डूब कर लापता हो गया। सूचना मिलते ही दोनों स्थानों पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश जारी है। जल पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।