अवैध शराब के साथ पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, नशे की गिरफ्त में आए युवक को भेजा नशा मुक्ति केंद्र
देहरादून पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आपरेशन सत्य के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके तहत नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। साथ ही नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे ही दो मामलों में महिला को शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, एक युवक का नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया।
देहरादून कोतवाली नगर पुलिस ने मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप से एक महिला को देशी शराब के 75 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। महिला की पहचान गीता पत्नी राजकुमार निवासी 15 रेस्ट कैंप थाना कोतवाली नगर देहरादून के रूप में हुई।
नशे के आदी युवकों को सुधारने के प्रयास
रायपुर पुलिस ने बताया कि रायपुर क्षेत्र में नशे की आदी युवकों को लगातार चिह्नित किया गया और उनके परिजनों की उपस्थिति में ऐसे युवको की काउंसलिग कराई जा रही है।
उक्त क्रम में कौशल्या देवी पत्नी अमरनाथ सहानी निवासी चूना भट्टा अधोइवाला थाना रायपुर देहरादून ने बताया गया कि मेरा बेटा प्रताप साहनी नशे की आदत को नहीं छोड़ रहा है, हम सभी परिवार जनों उससे बहुत परेशान हैं। पुलिस ने पहले भी उसे काफी समझाया बुझाया गया उसकी काउंसलिंग की गई, लेकिन वह नहीं सुधर पा रहा है। अब उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजने की अत्यंत आवश्यकता है। इस पर पुलिस ने युवक को पकड़कर चैतन्य नशा मुक्ति केंद्र 6 नंबर पुलिया, देहरादून भेज दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।