समारोह में गया परिवार, वापस लौटा तो गायब मिले गहने और नगदी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
देहरादून में एक परिवार समारोह में शामिल होने गया। जब वापस घर लौटा तो पूरा सामान खंगाला हुआ मिला। कीमती आभूषण और नगदी भी गायब मिली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डालनवाला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
डालनवाला कोतवाली में कलावती गुसाईं पत्नी स्वर्गीय रघुनाथ गुसाईं निवासी प्रीतम रोड देहरादून ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि वह परिवार के साथ पीसीआर फार्म बंगाली कोठी में एक समारोह में शामिल होने गए थे। जब शाम को घर वापस लौटे तो देखा कि सारा सामान तितर बितर है। घर से सोने के आभूषण और नगदी भी गायब मिली।
पुलिस ने दावा किया कि चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। चेकिंग के दौरान इंदर रोड भगत सिंह कॉलोनी के पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उनके पास सोने व सेमी प्रेशियस ज्वेलरी के साथ ही नगदी बरामद की गई। गिरफ्तार युवकों में नईम खान उर्फ नन्नु पुत्र शकील खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी रायपुर देहरादून और हसनैन उर्फ राजा पुत्र गुलाम हैदर निवासी जैन ब्लॉक आंचल बेकरी के सामने भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून हैं। उनसे सोने के एक जोड़ी झूमके, दो जोड़ी टॉप्स, सेमी प्रेशियस ज्वेलरी के साथ ही 5800 रुपये बरामद किए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
good