नशे के लिए रकम जुटाने को घर में घुसकर की चोरी, पुलिस ने पकड़ा, चोरी और पकड़ने की कहानी अटपटी
नशे की रकम जुटाने के लिए एक घर के गेट का ताला तोड़कर चोर बरामदे में रखी वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामला देहरादून में डोईवाला कोतवाली क्षेत्र का है। चोरी 13 जनवरी को हुई थी और रिपोर्ट उसी दिन दर्ज कराई गई, जिस दिन आरोपियों को पकड़ा गया। यानी 27 जनवरी। साफ है कि पुलिस ने पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं की और जब आरोपी पकड़े गए तो रिपोर्ट दर्ज की गई।
इसमें ये भी सवाल उठता है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा तो बताया गया कि वे चोरी का माल बेचने जा रहे थे। यानी चोरी के 14 दिन बाद वे चोरी के माल को लेकर सड़क में खुलेआम पहुंच गए और पकड़े गए। सच तो ये है कि जब कोई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराता है, तो उसे पुलिस दर्ज नहीं करती। फिर जब आरोपी पकड़े जाते हैं तो उसी दिन ही रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस पीठ थपथपाती है कि हमने रिपोर्ट दर्ज होते ही चोरी का खुलासा कर लिया। जबकि रिपोर्ट दर्ज होने से कई दिन पहले चोरी या अन्य अपराध हो चुका होता है। फिलहाल उत्तराखंड में इन दिनों ऐसा ही हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को डोईवाला निवासी मोहित गोयल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनके घर के गेट का ताला तोड़कर बरामदे में रखी वाशिंग मशीन, एक सिलाई मशीन व एक मोटर लाल रंग की चोरी हो गई है।
इस मामले में पुलिस ने मेन हाईवे देहरादून से हरिद्वार जाने वाली रोड के पास से चोरी में सम्मिलित ओमप्रकाश उर्फ भोदा पुत्र गणेशी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला और अमन पुत्र स्व सेवा राम निवासी आर्यनगर थाना डोईवाला जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वे एक वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन व मोटर बेचने जाने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे।
एक घर से कुछ नहीं मिला दूसरे में मिली सफलता
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ओमप्रकाश उर्फ भोंदा ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है। नशे की पूर्ति के लिए घरों में चोरी कर अपना खर्चा चलाता है। 12. जनवरी की रात्रि को लगभग 12 बजे रात्रि वह अपने दोस्त अमन के साथ केशवपुरी डैम के रास्ते पीछे-पीछे पुराने सौंग पुल के नीचे से ऊपर चढ़कर ताराचन्द वाली गली से नीचे उतरे और जहां पर दो तीन घर हैं। उनमें से एक घर का ताला तोडकर अन्दर घुसे, लेकिन उस घर में कुछ नहीं मिला।
इसके बाद वे इसी रास्ते वापस आये और गन्ने के खेत पार कर 13 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे गोवर्धन मन्दिर के पीछे नगर किनारे एक घर के पिछले मेन गेट का ताला तोडकर अन्दर घुसे व बरामदे में रखी वाशिंग मशीन, पानी की मोटर तथा सिलाई मशीन चोरी कर उठा लिया। इसे उन्होंने गन्ने के खेत के किनारे ढाल वाले रास्ते की झाडियों में छुपा रखा था। 27 जनवरी को इसे बेचने के लिए बाहर ले जा रहे थे। गाडी का इंतजार करने के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।