स्कूटी और कार की चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
देहरादून में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक स्कूटी सवार से अवैध शराब बरामद की। वहीं, नेहरू कालोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से अवैध शराब बरामद की। दोनों मामलों में वाहनों को सीज कर दिया गया है। ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार से अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे और दस बोतल बरामद की गई। आरोपी को जंगलात बैरियर बीएसएनएल आफिस के निकट से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी आकाश पुत्र अनिल कुमार निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश है।
उधर, नेहरू कालोनी पुलिस ने 10 पेटी (120 बोतल) अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को सैंट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जौगीवाला चौक पर चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार से यह शराब बरामद हुई। कार चला रहे आलोक मेहरवाल पुत्र नवीन प्रकाश मेहरवाल निवासी उन्नति विहार केदारपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।