टैंपो सवार से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में टैंपो सवार से लूटपाट करने के आरोप में चालक सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में लूटा गया मोबाइल व नगदी बरामद कर ली गई है। साथ ही पुलिस ने टैंपो भी सीज कर दिया है।
काठगोदाम थाने में लूट की सूचना सूरज सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह हाल निवासी रानीबाग काठगोदाम मूल निवासी ग्राम बोनिया थाना बोनिया जिला कैलाली अंचल सेती नेपाल ने दी थी। बताया कि वह टैंपो में बैठकर घर जा रहा था। सुनसान स्थान पर टैंपो चालक और अन्य ने उससे मोबाइल के साथ ही 720 रुपये लूट लिए।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें नवीन अली पुत्र नासिर अली निवासी कॉल टैक्स काठगोदाम जनपद नैनीताल और लक्ष्मण सिंह सामंत उर्फ कालू पुत्र सोहन सिंह सामंत निवासी काठगोदाम चुंगी जनपद नैनीताल हैं। पुलिस ने टैंपो भी सीज कर दिया है।