पुलिस ने चरस, स्मैक और शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून में विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने चरस, स्मैक और शराब के तस्करों को गिरफ्तार किया। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 58 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पुल संख्या दो पर चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली। पकड़े गए तस्कर की पहचान संतराम पुत्र गद्दू निवासी मंगाड हिवनाई पोओ जाड़ी चकराता के रूप में हुई।
उसने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी और खेती का कार्य करता है। इस कार्य से घर का गुजारा नहीं चलता। इस पर उसने स्वयं ही गांव के जंगल में चरस लगाने और एकत्रित करने का काम शुरू किया। इसी को बेचने वह विकासनगर आया था।
विकासनगर पुलिस ने ही ढकरानी के पास से एक तस्कर को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनव्वर पुत्र शहीद निवासी वार्ड नंबर 7 ढकरानी थाना विकासनगर के रूप में की गई।
शराब सहित पकड़ा
सहसपुर थाने की सभावाला चौकी पुलिस ने एक युवक को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह सभावाला क्षेत्र में प्लास्टिक की केन में शराब बेचने जा रहा था। उसकी पहचान सोनू पुत्र स्व. मनोहर निवासी टिपरपुर थाना सहसपुर के रूप में की गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।