नैनीताल पुलिस ने मोबाइल लूट के दो आरोपियों के साथ खरीददार को भी किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन हुई मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के साथ ही मोबाइल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन हुई मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के साथ ही मोबाइल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया। लूट की वारदात 12 मार्च को हुई थी। हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज 13 मार्च को की।
पुलिस के मुताबिक अक्षत आर्या पुत्र स्व कुन्दन राम निवासी रौशिला हैडाखान रोड काठगोदाम जिला नैनीताल ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि स्कूटी सवार दो युवकों ने भारद्दाज तिराहे के पास से उसका मोबाइल छीन लिया था। वे स्कूटी में सवार थे।
इस पर पुलिस ने आज सूरज बिष्ट पुत्र दीवान सिह बिष्ट निवासी शीशमहल कैनाल रोड थाना काठगोदाम तथा प्रतीक सिह पुत्र उमराव सिह निवासी सौरभ होटल वैलेजली लोज कोतवाली हल्द्वानी को इंद्रानगर चेक पोस्ट पर पकड़ा। उनसे लूट मे प्रयुक्त की गई स्कूली भी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया गया कि भारद्दाज तिराहे से छीना गया मोबाईल रजत कश्यप पुत्र राजू कश्यप निवासी वैलेजली लोज सौरभ होटल के पास हल्द्वानी जिला नैनीताल को बेच दिया। वह मूल रूप से ग्राम व मोहल्ला खकरा थाना व जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी है और क्वीन्स स्कूल हल्द्दानी के पास फल का ठेला लगाता है। पुलिस ने रजत कश्यप को भी लूटे गये मोबाईल के साथ क्बीन्स स्कूल के पास वाली गली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सूरज बिष्ट के खिलाफ लालकुआं थाने में भी मुकदमा दर्ज है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।