चव्वनी ने खोला राज, दिन में देखी दुकान, रात को की चोरी, 10 माह बाद आया पकड़ में
जिस चव्वनी को पुलिस खोज रही थी, आखिरकार वह पुलिस के हाथ लग गया। उसने राज भी खोल दिया। बताया कि दस माह पहले उसने पांच साथियों के साथ दुकान देख ली थी। रात को फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। एक आरोपी चव्वनी फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पासपोर्ट, चैक व स्टैंप बरामद की। मामला देहरादून जिले की ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक 15 जनवरी 2020 की रात रेलवे रोड स्थित इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से करीब साढे़ सात लाख की नगदी, पंखे व बिजली के तार चोरी हो गए थे। चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में दुकान स्वामी ने कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के पांच दिन बाद ही पुलिस टीम ने राहुल उर्फ तमन्चा, नितिन उर्फ जिद्दी, सूजल उर्फ तेलू व सोवित उर्फ हिमांशु पाण्डेय निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 710000 रुपये, कुछ पंखे और बिजली के तार बरामद कर लिए थे।
एक आरोपी था फरार
पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल एक आरोपी रवि उर्फ चवन्नी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मन बहादुर निवासी बी ब्लाक, हर्ष विहार-2, भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश फरार चल रहा था। उसकी तब से तलाश चल रही थी। जब भी उसके ठिकानों पर छापा मारा जाता, वह पहले ही फरार हो जाता।
गत दिवस गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक एक सूचना के आधार पर रवि उर्फ चव्वनी की गिरफ्तारी का वारंट लेकर पुलिस गत दिवस गाजियाबाद गई। गाजियाबाद दिल्ली बार्डर के पास से उसे गिरफ्तार कर ऋषिकेश लाया गया। ऋषिकेश पर पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने दुकान से चोरी किए गए पासपोर्ट, चैक व स्टेम्प को बरामद करवाया।
घटना की बताई कहानी
पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश उर्फ चव्वनी ने बताया कि घटना के दिन उस सहित पांच साथियों ने दिन के समय दुकान देख ली थी। रात्रि के समय वे पीछे के रास्ते दुकान की छत पर चढ़े। छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। दुकान के अन्दर रखे पंखे, बिजली के तार व काफी सारे रूपये चोरी कर लिए। राहुल व नितिन ने उसे एक थैली में 20-30 हजार रूपये व अन्य सामान देकर कहा कि बाकी रुपये बाद में बांटेगे। इसके दो तीन दिन बाद वह दिल्ली चला गया था। रुपयों के थेले में रखे पासपोर्ट, चैक व एक स्टैम्प को उसने लाजपतराय मार्ग ऋषिकेश स्थित एक टूटे मकान में छिपा दिया था। अपने हिस्से में आई राशि को उसने मौज मस्ती में उड़ा दिया।
48 पव्वे देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
ऋषिकेश पुलिस ने पुरानी चुंगी ऋषिकेश के पास से एक व्यक्ति से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किए। पुलिस के मुताबिक ये पव्वे थैले में रखे थे। पकड़े गए युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र राम गोपाल निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश के रूप में हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।