फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से ऋण लेकर लाखों की चपत लगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून में बसंत विहार पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से एसबीआइ बैंक से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले मे तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। इन लोगों ने बैंक से कार लोन लिया और कार खरीदी भी नहीं। यही नहीं बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा किए थे।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2012 मे स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (वर्तमान मे भारतीय स्टेट बैंक) शाखा जीएमएस रोड देहरादून से कार ऋण लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बैंक में जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी करने के अलग-अलग प्रकरण मे छह मुकदमे माह नवम्बर 2019 मे थाना बसंत विहार पर दर्ज हुए थे।
समस्त प्रकरण की विवेचना मे पता चला कि शुभ प्रीमियर धर्मपुर देहरादून से फर्जी कोटेशन तैयार कर केवाईसी फॉर्म के साथ अन्य कूटरचित दस्तावेज बैंक में जमा करके कार ऋण प्राप्त कर कुल रू 40 लाख रुपये की राशि को हड़पा गया है। इस मामले में तीन अभियुक्त कृपाल सिंह निवासी दीपनगर कालोनी देहरादून, प्रदीप सकलानी निवासी टिहरी गढवाल, दीपक सिंघल पुत्र गोपाल सिंघल निवासी टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक धोखाधडी एवं आपराधिक षडयन्त्र के इस प्रकरण मे शामिल अभियुक्त नवीन गर्ग के भाई दीपक सिंघल ने बैंक से 05 लाख 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया। अभियुक्त दीपक सिंघल ने बैंक में अपने भाई नवीन गर्ग को गारंटर नियुक्त कर प्राप्त ऋण से कार क्रय नही की गई। अभियुक्त कृपाल सिंह व अभियुक्त प्रदीप सकलानी व दीपक सिंघल के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरिचत दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपये की धोखाधडी कर बैंक की लोन धनराशि को हड़प लिया। नवीन गर्ग तब से लगातार फरार चल रहा था। सर्विलांस प्रणाली की मदद से लगभग एक वर्ष से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त नवीन गर्ग उपरोक्त को देर रात्रि मे कोलागढ़ कैंट देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0सं0145/15धारा 420/467/468/ 471/120 B IPC थाना बसंत बिहार देहरादून।
2- मु0अ0सं0277/15धारा 420/467/468/ 471/120 B IPC थाना सहसपुर देहरादून
3- मु0अ0सं0279/15धारा 420/467/468/ 471/120 B IPC थाना कोतवाली नगर देहरादून।
4- मु0अ0सं0 07/15धारा /406/420/467/468/ 471/120 B IPC थाना डालनवाला दे0दून।
5- मु0अ0सं0116/16धारा /406/420/467/468/ 471/120 B IPC थाना बसंत बिहार दे0दून।
जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा
भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले में राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आकाश पंवार पुत्र परीक्षित कुमार निवासी नेमी रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। आरोप थे कि गुनविन सिंह पुत्र एसके सिंह और उसकी पत्नी हरलीन कौर निवासी सात पार्क रोड जिला देहरादून से उसके पुराने संबंध थे। इसका फायदा उठाकर उन्होंने उसे विश्वास में लिया। उन्होंने उसे ढाकपट्टी राजपुर में स्थित अपनी जमीन बीस लाख रुपेय में बेची। रकम देने के बाद न तो उसके नाम जमीन की और न ही राशि ही लौटाई। इस मामले की पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जांच की और मामला सही पाया गया। इस पर दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।