पुलिस ने अट्ठाईस लाख का गबन करने वाले फरार मैनेजर को किया गिरफ्तार, 46 लाख की धोखाधड़ी मे एक पकड़ा

देहरादून में सेलाकुई पुलिस ने अट्ठाईस लाख का गबन करने वाले फरार कंपनी मैनेजर को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, डोईवाला पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 48 लाख रुपये वापस न करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
सेलाकुई पुलिस के मुताबिक 16 दिसंबर 2020 को वादी अश्वनी कुमार शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी नेताजी सुभाष पैलेस पीतमपुरा दिल्ली हाल निवासी मैसर्स एशोसिएट कम्पनी सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी थी।
इसमें कहा गया था कि उसकी सेलाकुई में मैसर्स एसोसिएट रोड करियर्स नाम से एक ट्रासपोर्ट कार्यालय है। उसमें रंजीत कुमार पुत्र जमुना प्रसाद मुख्य मैनेजर था। कंपनी का आय-व्यय का संपूर्ण ब्योरा रंजीत कुमार के पास रहता था। उसे पावर आफ एटोर्नी दी गयी थी। लॉकडाउन के दौरान कम्पनी स्वामी दिल्ली मे थे। रंजीत कुमार सेलाकुई मे बतौर मैनेजर कार्य कराता रहा। रंजीत कुमार ने सिडकुल से ट्रासपोर्ट का पैसा लेकर कम्पनी के खाते मे जमा करके कम्पनी के खाते से फर्जी तरीके से अपने एकाउंट मे गाडी मालिको का खाता दर्शा कर डाल दिए। इसमें कुल 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रंजीत कुमार यादव पुत्र यमुना प्रसाद यादव निवासी ग्राम कुंवर पट्टी प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी देहरादून को मोबाइल फोन की लोकेशन से ट्रेस कर आज आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर 2020 को पदम सिंह पुत्र साधूराम निवासी बड़ोवाला देहरादून ने एक तहरीर के माध्यम से शिकायत की थी। इसमें कहा गया कि जमीन बेचने के नाम पर धोखे से 46 लाख रुपये ले लिए गए हैं। न ही जमीन की रजिस्ट्री की गई और न ही पैसे लौटाए गए। इस मामले में नीरज कुमार पुत्र स्व सुदेश कुमार निवासी मिस्सरवाला डोईवाला हाल पता टंडन रोड वेलमेड होस्पिटल क्लेमेन्टाउन देहरादून के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के मुताबिक जब आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने निवास स्थान बदल रहा था। नीरज के मोबाईल की लोकेशन मिली तो एक टीम को पौडी गढ़वाल रवाना किया गया। उसे डेविडधार रोड जनपद पौड़ी गढवाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।