पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 13 घंटे में पकड़ा चोरी का आरोपी, मोबाइल बरामद

देहरादून में कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी के मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के 13 घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया गया है। संदीप गुसाईं निवासी विद्या विहार थाना पटेलनगर देहरादून ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी बताया कि सहारनपुर चौक में उससे एसआर काम के ननाम से मोबाइल की दुकान है। किसी ने उसकी दुकान से POCO कंपनी का मोबाइल चोरी कर लिया।
इस पर पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। करीब बीस कैमरों की चेकिंग के बाद एक संदिग्ध की पहचान की गई। उसे सहारनपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान प्रशांत समद पुत्र स्व. लोकेश कुमार निवासी समाना उर्फ रामराज मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गोविंदगढ़ नियर मदर डेरी थाना कैंट के रूप में हुई। उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया है।




