पुलिस ने स्मैक और शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान जारी है। देहरादून में पुलिस ने स्मैक और शराब के चार तस्करों को गिरफ्तार किया। क्लेमेंटाउन पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.75 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के मुताबिक मोहब्बेवाला स्थित शहीद रोहित गुरुद्वारा के पास चेकिंग के दौरान सौरभ चौधरी पुत्र पृथ्वीराज चौधरी निवासी आनंद नगर बालावाला देहरादून और सागर आर्य पुत्र जय प्रकाश निवासी शमशेरगढ़ बालावाला थाना डोईवाला देहरादून को उक्त स्मैक के साथ पकड़ा गया। इनके पास से इलेक्ट्रानिक तराजू भी मिला।
प्रेमनगर पुलिस ने हास्टलों में स्मैक तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान फन एंड फूड तिराहा पौंधा रोड प्रेमनगर के पास एक शाहिद उर्फ आहिल पुत्र हबीब निवासी ग्राम नुरिया सराय थाना चंदोसी जिला सम्भल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया. वर्तमान में वह सीमाद्वार बसन्त विहार देहरादून में रह रहा था। उसके पास से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
वसंत बिहार पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंबीवाला टी स्टेट से लक्ष्मण उर्फ मटरू पुत्र डालचंद निवासी अम्बीवाला टी स्टेट थाना बसन्त विहार देहरादून रो 50 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पैसे कमाने के लालच में शराब बेचने का कार्य कर रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।