सेना में भर्ती के नाम पर ठगी के आरोपी फर्जी फौजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के छह सिलेंडर बरामद

सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले फर्जी फौजी की देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिलेट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर विकासनगर पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस के मुताबिक नौ मार्च को दिनकर विहार विकासनगर निवासी सचिन ने विकासनगर थाने में इसकी सूचना दी थी। साथ ही उसने मिलेट्री इंटेलिजेंस को भी सूचित किया था। आरोप है कि जोगिंद्र नाम के व्यक्ति ने अंकित नाम से फर्जी फौजी बनकर फौज में भरती कराने के नाम पर उससे 50000 रुपये ठगे हैं। अब वह दो लाख रुपये मांग रहा है।
पुलिस के मुताबिक मिलेट्री इंटेलिजेंस ने आज सूचना दी कि उक्त जोगिंदर आज फिर सचिन से आर्मी में भरती कराने के नाम पर पैसे लेने के लिए आ रहा है। इस पर जोगिंदर पुत्र राजमल राणा निवासी बालुवाला थाना सहसपुर देहरादून को भोजवाला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके पास अंकित कुमार नाम के सैनिक की आईडी की छायाप्रति, फौज की वर्दी वाला फर्जी आधारकार्ड की कॉपी भी थी। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
ऐसे करता था ठगी
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक दिन वह गढ़ी कैंट देहरादून में अपने फौजी रिश्तेदार के कमरे में किसी काम से गया था। जहां पर एक फौजी की वर्दी टंगी थी। उसमें नाम अंकित था। उसने उसकी मर्जी के बगैर वर्दी पहनकर फोटो खींच ली। उस फोटो से फर्जी आधारकार्ड बनाया और गूगल में इंडियन आर्मी आईडी कार्ड सर्च कर अंकित कुमार के आईडी कार्ड बना लिया। इसका प्रिंट आउट निकालकर लोगों को अपना नाम अंकित कुमार बताने लगा।
उन्हें विश्वास दिलाने के लिए अंकित कुमार वाला आईकार्ड और अंकित कुमार वाली वर्दी वाली फोटो भेज देता था। इससे लोग जोगिंदर को फौजी समझकर उसकी बातों में आकर ठगी का शिकार हो जाते थे। सचिन से भी जोगिंदर दिनकर विहार में किसी दुकान में मिला था। वहां उसने सचिन को अपनी बातों में फंसा कर सचिन से ढाई लाख रुपये में आर्मी में भरती कराने का झांसा दिया। सचिन से 50000 हजार रूपये लेकर किसी जबर लाल नाम के व्यक्ति के खाते में डलवा दिए। शेष दो लाख के लिए उसे आज बुलाया था। जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के छह घरेलू गैस सिलेंडर के साथ एक शातिर गिरफ्तार
देहरादून में कालसी पुलिस ने चोरी के छह सिलेंडरों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक नौ मार्च को कलमू पुत्र स्व झोबिया निवासी ग्राम कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून ने गैस सिलेंडर चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया कि हरिजन बस्ती पुरानी कालसी मे चार-पाँच दिन से गैस सिलैण्डरों की चोरी हो रही है। हालांकि यहां सवाल उठता है कि चार पांच दिन से गैस सिलेंडर चोरी हो रहे थे और तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की। या फिर पहले चोर पकड़ने का इंतजार होता रहा। जैसा हर बार होता है कि घटना की रिपोर्ट तब दर्ज की जाती है, जब कोई शातिर पकड़ा जाता है।
पुलिस ने दावा किया कि पुरानी कालसी जानें वाले तिराहे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मौके पर ही एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया। उसकी निशादेही पर कब्रिस्तान पुरानी कालसी से पांच और गैस सिलेंडर बरामद किए गए। आरोपी राकेश पुत्र स्व झोबिया निवासी ग्राम कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।