जमीन का सौदा कर एक हिस्सा बेच दिया दूसरे को, 11 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून में जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। बसंत विहार पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

देहरादून में जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। बसंत विहार पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने जमीन का सौदा कर 11 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद जमीन का एक हिस्सा किसी दूसरे को बेच दिया।
पुलिस के मुताबिक अजबपुर कलां निवासी अमित कुमार ने अक्टूबर माह 2020 में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें नितेश नौटियाल, शुभम नौटियाल पुत्र लाखीराम नौटियाल तथा लाखीराम नौटियाल को आरोपी बनाया गया था। आरोप है कि इन लोगों ने ईस्ट होपटाउन उमेदपुर में जमीन विक्रय करने के नाम पर 12 लाख रुपये में सौदा किया। साथ ही इसकी राशि के तौर पर उन्होंने 11 लाख रुपये दे दिए थे। यह मामला वर्ष 2017 का है।
आरोप है कि 13 अप्रैल 2017 को अनुबन्ध पत्र तैयार किया गया। इस पर लाखीराम नौटियाल व अन्य ने तय समयावधि पर बैनामा न करके इसकी तारीख 10 जुलाई 2018 तक बढा दी। इस बीच उन्होंने उक्त जमीन से 200 वर्ग मीटर का टुकड़ा बॉबी त्यागी पुत्र जयदत्त त्यागी निवासी मेहूंवाला माफी देहरादून को बेच दिया।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने आरोपी लाखीराम नौटियाल इंजीनियर्स एंकलेव, थाना बसंत विहार निवासी को इंजीनियर्स एंकलेव देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।