फर्जी दस्तावेज से 14 रजिस्ट्री कर डेढ़ करोड़ की ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री करके करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने फर्जी तरीके से 14 रजिस्ट्री कराई थी। इसके जरिए बैंक से डेढ़ करोड़ का लोन ले लिया था। पुलिस के मुताबिक फर्म मैसर्स सनलेट विल्डवेल के स्वामी इस्लाम निवासी छरबापुर सहसपुर के साथ ही मनीष नाम के व्यक्ति ने 22 अप्रैल को धोखाधड़ी की रिपोर्ट रायपुर थाने में दर्ज कराई थी। इसमें फुरकान और महराज को आरोपी बनाया गया था।
विवेचना में पाया गया कि फुरकान अली उर्फ अहमद ने आने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन बना दिया। साथ ही मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया। फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत हस्ताक्षरी बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके DHFL देहरादून से लोन करा दिया गया। इसके जरिये करीब 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए। रितेश मिश्रा निवासी 55 देवलोक कालोनी शिमला बाईपास रोड देहरादून मूलपता ग्राम रामपुरमिश्र थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश DHFL में टायअप लोन एजेंट था। मामले में रितेश मिश्रा की मिलीभगत होने के आधार पर मुकदमें में रितेश मिश्रा का नाम भी जोड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने रितेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।