तीन माह से फरार अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा, अवैध खखन में डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन बुग्गी सीज
देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता पाई। पुलिस ने एक डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन बुग्गी को सीज कर दिया।
विकासनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों की तलाश में एक टीम गठित की गई है। इस टीम ने गाली गलौच, एससी एसटी एक्ट ,मारपीट के मामले में तीन माह के फरार चल रहे सुंदर पाल निवासी ग्राम शीतलगढ़ी पोस्ट झिंझाना थाना शामली जिला शामली उत्तर प्रदेश को मंडी चौक विकासनगर से गिरफ्तार किया। वह बाबूगढ़ स्थित अपनी बहन के घर पर आया था। एक सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा तीन बुग्गी सीज कर दी। पुलिस ने डंडा शिवपुरी से ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन बुग्गी, ढकरानी से एक डंपर सीज किया। सभी वाहनों से यमुना नदी से अवैध खनन लाया जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।