देहरादून में पुलिस ने सात नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ ही शराब व स्मैक बरामद
देहरादून में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से छह नशीले पदार्थों के तस्कर हैं। साथ ही एक व्यक्ति को रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के आरोप में पकड़ा। पुलिस के मुताबिक नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखा जाएगा।
थाना सहसपुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों से 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, गोलिया व इन्जेक्शन बरामद किए। इस मौके पर इस्तेमाल की गई स्वीफ्ट कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान दर्रारैट चैकपोस्ट से पहले मोड़ पर कार को रोककर तलाशी ली गई। इस मौके पर आदिल पुत्र निसार निवासी सभावाला थाना सहसपुर और उसके भाई आर्यन को 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, टेबलेट, इंजेक्जशन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उन्होंने बताया गया कि सेलाकुई सभावाला में उनके तीन मेडिकल स्टोर हैं। वे मिर्जापुर से सस्ते दाम पर नशीली दवाई, कैप्सूल, इंजेक्शन लाकर सेलाकुई सभावाला क्षेत्र में स्कूल व कॉलेजो के छात्र छात्राओं को ऊँचे दामो पर बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं।
चार पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
नेहरू कालोनी पुलिस ने जोगीवाला चौकी बैरियर से एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की चार पेटी बरामद की गई। इस दौरान कार में सवार संदीप थापा पुत्र नंदकिशोर थापा निवासी भोगपुर थानो, थाना डोईवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देशी शराब के साथ एक दबोचा
राजपुर पुलिस ने देशी शराब के 70 पव्वों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसे जोहड़ी मजार के पास से पकड़ा। आरोपी शराब तस्करी में पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी की पहचान जोगेंद्र उर्फ सरदार पुत्र जगदीश निवासी जोहड़ी रोड, राजपुर के रूप में की गई।
स्मैक के साथ दो दबोचे
सहसपुर और प्रेमनगर पुलिस ने स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। सहसपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने प्रतीतपुर तिराहे से देवीपाल पुत्र रतन भगत निवासी माजरी थाना सहसपुर जनपद देहरादून के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की। इसकी कीमत करीब 52000 रुपये है। वहीं, प्रेमनगर पुलिस ने 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक रावत पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह रावत निवासी बीएसएनल कॉलोनी, थाना प्रेमनगर, देहरादून को पौंधा रोड फन एंड फूड तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान संजय रोहिल्ला फास्ट फूड कॉर्नर नियर पैट्रोल पंप के पास में छापा मारा। यहां दुकान पर शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग खड़े हुए। इस पर दुकान संचालक वासु रोहिल्ला पुत्र संजय रोहिल्ला निवासी शिवलोक कॉलोनी, बाबूगढ़ थाना विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।