Video: श्री गंगोत्री धाम में पहुंचाई गई पोकलैड मशीन, अब जल्द शुरू होगा घाट का निर्माण
गंगोत्री धाम में घाट के निर्माण के लिए पोकलैंड मशीन पहुंच गई है। किसी तरह मशीन को मंदिर के निकट गंगा भागीरथी नदी तक लाया गया। अब एक नवंबर से घाट का विधिवत निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि घाट निर्माण में एक साल से अधिक का वक्त लेगा।
गंगोत्री में अभी सुरक्षित स्नान घाट नहीं है। जो पहले से घाट निर्मित है, उसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। बरसात के दिनों में यहां दुर्घटना का भय रहता है। साथ ही घाट क्षेत्र गाद (सिल्ट) से भर गया है। वहां सुरक्षा के उपाय तक नहीं है।
नमामि गंगे के अंतर्गत इंडोरामा चैरिटेबल ट्रस्ट के सीएसआर फंडिंग के तहत वेब कोस लिमिटेड की ओर से गंगोत्री धाम में नया घाट निर्मित किया जाना है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। फिलहाल मंदिर की तरफ घाट का निर्माण हो रहा है। वहीं तीर्थ पुरोहित नदी के दूसरी तरफ भी इसके साथ ही घाट के निर्माण की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दूसरी तरफ बस्ती है। यदि वहां घाट नहीं बनाया जाता तो नदी के पानी का रुख बस्ती की ओर हो सकता है। जो आने वाले दिनों के लिए घातक होगा।
गंगोत्री से सत्येंद्र सेमवाल की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।