Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 14, 2026

पीएम का उत्तराखंड का दौरा निराशाजनक, पहले करोड़ों की केंद्रीय विकास योजनाओं का दें ब्योराः कर्नल कोठियाल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद उम्मीदवार कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को निराशावादी करार दिया।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद उम्मीदवार कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को निराशावादी करार दिया। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता जुमलेबाजी में सबसे आगे हैं। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता से कई वादे किए थे, लेकिन आजतक वो वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में उत्तराखंड की जनता को 17500 करोड़ का एक और झुनझुना पकड़ा दिया, जिसमें उन्होंने 23 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर बीजेपी में सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है, तो दूसरी ओर उस पर पर्दा डालकर बीजेपी के नेता जनता को बरगला अपनी झूठी नीतियों से रूबरू कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के संबोधन में पीएम मोदी को उत्तराखंड में टूरिज्म, किसान, सेना, युवाऔर प्रदेश की समस्याएं याद आ रही हैं, लेकिन आखिरकार उन्हें जनता को यह बताना चाहिए था कि जब उनकी सरकार का कार्यकाल बहुत बढ़िया रहा तो क्यों उन्होंने प्रदेश में तीन तीन मुख्यमंत्री बदले।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, लेकिन बीजेपी की सरकार ने साढे चार साल में क्या विकास कार्य किए ये भी जनता को बताना चाहिए। आज से पहले भी उनके द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के लिए कई हजार करोड़ रुपयों की घोषणा की गई, लेकिन जनता आज उन पैसों का हिसाब मांग रही है कि उस पैसो को बीजेपी की राज्य सरकार ने केन्द्र से लेने के बाद आखिर कहां खर्च किया।
हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री रैलियों में चुनावों से पहले कई वादे और बाते कर रहे। पिछले 5 सालों में राज्य की बीजेपी सरकार ने कोई काम यहां की जनता के लिए नहीं किया। बीजेपी पिछले 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने वाली पार्टी साबित हुई। बीजेपी राज में युवाओं को नौकरी के लिए सड़कों पर आंदोलन करने पड़ रहे। मातृ शक्ति पर इन्होंने डंडे बरसाए। पूरे प्रदेश की जनता पिछले 5 सालों में परेशानी झेलती रही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भाषण में रोजगार, पर्यटन की बात कर रहे थे, जबकि बीजेपी की सरकार में राज्य पूरे देश में बेरोजगारी की दर उत्तराखंड में अव्वल थी। पर्यटन को लेकर मोदी जी बड़ी बात कह रहे थे, जबकि पिछले 5 सालों में पर्यटन और पर्यटन कारोबारियों की कमर टूट चुकी। सरकार से उम्मीद लगाने वाले पर्यटन व्यवसाय के लोग अब नाउमीद हो चुके जबकि प्रधानमंत्री मोदी बड़ी बड़ी बातें करके फिर चले गए।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि ये रैली पूरी तरह चुनावी वादों की रैली थी, जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को लेकर अपनी बात कर रहे थे, लेकिन उनके राज में किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद हुए, सड़कों पर किसानों को ठंड में ठिठुरना पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे। चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में अब इस तरह जनता को बरगलाने की कोशिश सभी पार्टियां करेंगी। जनता जान चुकी है कि अब इन राजनैतिक दलों के नेताओं के बहकावे में नहीं आना है। जिन्होंने पिछले 21 सालों में प्रदेश को पूरी तरह लूटा है। जनता अब बदलाव चाहती है और विकल्प के तौर पर आप पार्टी को चुनने का मन बना चुकी है।

गंगोत्री विधानसभा के भटवाडी में किया जनसंपर्क
गंगोत्री विधानसभा दौरे के अंतर्गत कर्नल कोठियाल उत्तरकाशी के भटवाडी बाजार पहुंचे। जहां उनका आप कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस जनसपंर्क के दौरान कई बुजुर्गों ने कर्नल कोठियाल को आशिर्वाद दिया तो युवाओं ने कर्नल कोठियाल को अपना पूरा समर्थन दिया। इससे पहले वो नेताला बाजार, हिना बाजार, मनेरी बाजार और लाटा बाजार में भ्रमण करते हुए वह लोगों से मिले।
इसके बाद कर्नल कोठियाल ने भास्केश्वर महादेव के दर्शन कर उनका आशिर्वाद लिया। इस दौरान जनसभा में उन्होंने कहा कि आज तक हम फौज के लिए सैनिकों की भर्ती की ट्रेनिंग दिया करते थे, लेकिन अब सरकार बनने पर अधिकारी बनने की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले यहां से सिर्फ फौजी जाते थे, लेकिन अब यहां से अधिकारी भी बडी तादाद में सेना में भर्ती होंगे। ताकि वो भी बड़े अधिकारी रैंक तक पहुंच सकें।

उन्होंने कहा कि आप के जन सैलाब के आगे बीजेपी कांग्रेस की बौखलाहट देखते ही नजर आ रही है। उन्हें अपनी सियासी जमीन बचाने में ऐडी चोटी का जोर लगाना पड रहा है। लोकतंत्र की लहर के आगे कोई नहीं टिक पाता । आज पूरे प्रदेश से दोनों पार्टियां बाहर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी कर्मभूमि है। यहां मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यहां हमेशा कांग्रेस बीजेपी ने राज किया और सिर्फ अपने लोगों का भला किया है। ये दोनों पार्टियां दिल्ली से चलती हैं। उन्हेांने कहा कि अखबार लिख रहे हैं पीएम के साथ मिलकर सीएम विकास करेंगे। तो क्या उत्तराखंड के लोगों में कुव्वत नहीं है। बीजेपी के नेताओं को सहारा लेने की आदत पड़ चुकी है।
उन्होंने कहा,आप पार्टी आंदोलन से बनी पार्टी है, जिसने 9 साल में दिल्ली में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं जनता को दी है। दिल्ली में बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा के साथ लाखों की कोचिंग मुफ्त दी जा रही है। वहां लोगो का लाखों का इलाज मुफ्त है। इन सभी बातों को जानकर मैंने आप पार्टी का दामन थामा। जो पार्टियां 20 सालों से प्रदेश का विकास नहीं कर पाई। क्या वो पार्टी अच्छी है या फिर वो पार्टी अच्छी है, जिसने महज 7 सालो में दिल्ली की कायाकल्प कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की संपति टिहरी डैम की ताकत यूपी के हवाले कर दी। उत्तराखंड के साथ आज भी केन्द्र में बैठी सरकार भेदभाव करती है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *