Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 11, 2026

पीएम मोदी की चुनावी रैली कल हल्द्वानी में, करेंगे 17547 करोड़ की योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास, बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रमों का भी राजनीतिकरण होता दिख रहा है। अब कल गुरुवार यानी 30 दिसंबर को पीएम मोदी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जनसभा को संबोधिक करेंगे।

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रमों का भी राजनीतिकरण होता दिख रहा है। अब कल गुरुवार यानी 30 दिसंबर को पीएम मोदी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जनसभा को संबोधिक करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। ये योजनाएं 17547 करोड़ की हैं। इनमें 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास और 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पाण किया जाएगा।
वह ऊधमसिंह नगर में खुलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज और 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना समेत अन्‍य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना, आलवेदर रोड, नगीना से काशीपुर तक तैयार सड़क जैसी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे के मद्देनजर नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कानून व्यवस्था एवं रूट डायवर्ट के मद्देनजर हल्द्वानी, रामनगर एवं कालाढूंगी परगना अंतर्गत यानी हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर और कालाढूंगी के अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान निजी और राजकीय को बंद रखने जाने का आदेश दिया है।
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण  
पीएम मोदी 2536 करोड़ से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाली नगीना से काशीपुर तक तैयार 99 किमी की सड़क का लोकार्पण करेंगे ।
284 करोड़ से तैयार 32 किमी टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड का शुभारंभ करेंगे।
267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड की बेलखेत से चंपावत तक तैयार रोड का लोकार्पण करेंगे।
233 करोड़ से तैयार तिलोन से च्‍युरानी आलवेदर रोड का शुभारंभ करेंगे।
50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
50 करोड़ की नमामि गंगे परियोजना के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट का लोकार्पण।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *