पीएम नरेंद्र मोदी का दून दौरा फाइनल, चार दिसंबर को दून में होगी चुनावी रैली, उत्तराखंड के लिए कर सकते हैं घोषणाएं
कांग्रेस और आप आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के बार बार उत्तराखंड आगमन के मद्देनजर अब भाजपा भी यहां आगामी चुनावों के मद्देनजर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में दौरा तय हो गया है।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से प्रवक्ताओं की फौज उत्तराखंड पहुंचकर यहां कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग ले रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं में आप संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी उत्तराखंड में कई दौरे कर चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस साल वह चार बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वह अपने हर दौरे के दौरान एक नई घोषणा करते हैं, जिसे उनके शब्दों में गारंटी कहा जाता है। इस गारंटी के तहत वह उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद 300 सौ यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिल माफी, किसानों को फ्री बिजली की गारंटी दे चुके हैं। अबकी बार उन्होंने फिर घोषणा की और कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
ऐसे में भाजपा भी अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर भाजपा के बड़े नेता उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। इसी माह में पांच नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ आए। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड दौरा कर चुके हैं। अब एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के देहरादून में चार दिसंबर को आने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री का दो माह के भीतर यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री सात अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स में आए थे, तब उन्होंने देशभर में बने आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री पांच नवंबर को वह केदारनाथ आए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। वह चार दिसंबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभा स्थल तय करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की बैठक बुलाई गई है। उधर, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की जनसभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वह राज्य के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देर रात जानकारी दी कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। वह चार दिसंबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रांतीय कमेटी की शुक्रवार को होने वाली बैठक में सभा स्थल का निर्धारण किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।