मौसम पूर्वानुमान के चलते स्थगित हुआ पीएम मोदी का उत्तरकाशी में प्रस्तावित दौरा, अब मार्च में संभावना

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा को लेकर प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 25 फरवरी से एक मार्च तक पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। साथ ही मैदानी जिलो में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के इन तिथियों पर वर्षा और भारी बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम मोदी का दौरा स्थगित किया गया है। राज्य सरकार उनके 27 फरवरी को आने की संभावना के हिसाब से तैयारी कर रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब पीएम मोदी के पांच या छह मार्च तक उत्तरकाशी आने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का भी जायजा लेने के लिए ही मुखबा-हर्षिल पहुंचे थे। अब पीएम अगले माह गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा व पर्यटक स्थल हर्षिल के दौरे पर आ सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में इस बार चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों की यात्रा प्रारंभ की गई है। अभी तक 36 हजार से अधिक लोग चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों ऊखीमठ, ज्योतिर्मठ-पांडुकेश्वर, मुखबा व खरसाली की यात्रा कर चुके हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चारधाम के किसी शीतकालीन गद्दीस्थल या पर्यटन स्थल का दौरा करने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री का 26 या 27 फरवरी को गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा में पूजा-अर्चना के बाद सीमावर्ती गांव बगोरी का दौरा करने के साथ ही हर्षिल में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया कि जिन तिथियों पर प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है, तब क्षेत्र में वर्षा व भारी बर्फबारी हो सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।