पीएम मोदी की घोषणाएं जुमलों का पिटारा, नौ आग्रह आकर्षक, लेकिन राज्य सरकार का आचरण विपरीतः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड राज्य की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में जो जुमलों का पिटारा खोला है, वैसा राज्य में कुछ होता नहीं दिखाई देता। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के नौ आग्रह आकर्षत तो हैं, लेकिन राज्य की सरकार का आचरण तो इसके विपरीत है। ऐसे में सब कुछ कोरी भाषणबाजी के सिवाय कुछ नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जब राज्य में प्रदेश के नौजवान रोजगार के लिए स्थापना दिवस के दिन ही प्रदर्शन कर रहे हों। उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा हो। तब पीएम साहब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कामों के कसीदे पढ़ें, यह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में सड़कों की तारीफ कर रहे हैं और इसी माह कुछ दिन पहले चार नवंबर को अल्मोड़ा में सड़क में गड्ढे होने के कारण भीषण हादसा हुआ और इसमें 36 लोगों की मौत हुई और 26 लोग घायल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्थिति ये है कि राज्य में पिछले 22 महीनों में 1800 लोग केवल सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मुंह में अकाल मृत्यु के शिकार हुए हैं। धस्माना ने कहा कि पीएम साहब उत्तराखंड में एम्स और स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, स्थिति ये है कि प्रदेश के जिलों के अस्पताल मात्र रैफरल सेंटर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बारे में तारीफ तो पीएम ने की, लेकिन स्थिति ये है कि 2019 से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई। ऐसे में बगैर शिक्षक के कैसे छात्र पढ़ पाएंगे, ये भी पीएम मोदी को बता देना चाहिए था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः उत्तराखंड स्थापना दिवसः पीएम मोदी ने की धामी सरकार की सराहना, राज्यपाल ने किया परेड का निरीक्षण, सीएम ने की कई घोषणाएं, गैरसैंण में सादगी से मनाया कार्यक्रम
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ आग्रह बहुत आकर्षक हैं, किंतु वे उसी तरह हैं, जैसे पंद्रह पंद्रह लाख रुपये हर खाते में आयेंगे और फसल की कीमत लागत से दुगनी होगी। क्योंकि जो नौ आग्रह पीएम मोदी ने किए हैं, राज्य सरकार का आचरण ठीक उसके विपरीत है, तो जनता उन आग्रहों को कैसे पूरा करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।